Breaking
1 Dec 2025, Mon

बरघाट पुलिस ने 15 दुकानदारों पर की कार्रवाई, बेवजह 11 घूमने वालों पर,,,

सिवनी/बरघाट। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन करने पर 15 दुकानो पर कार्रवाही की गई। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी द्वारा वर्तमान में कोविड -19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने वालो एवं भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में शेयर एवं पोस्ट करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में बरघाट अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोलिंग के दौरान गुरुवार 13 मई 2021 को एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम, नायब तहसीलदार पूजा राणा, थाना प्रभारी बरघाट प्रवीण धुर्वे हमराह पुलिस बल, थाना प्रभारी अरी देवेन्द्र उनके हमराह पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गई।

जिसमें थाना बरघाट क्षेत्र अंतर्गत 01. अजय पिता मेहतर सूर्यवंशी निवासी थाना बरघाट का अपनी इलेक्ट्रानिक्स दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला । 2. अब्दुल पिता सिराज खान निवासी ग्राम आष्टा थाना बरघाट का अपनी आटा चक्की की दुकान खोलकर संचालन करते मिला। 3 , द्रोपद पिता सोहन सूर्यवंशी निवासी ग्राम आष्टा का अपनी कपड़ा दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला। 4. गौरीशंकर पिता सिंधुलाल गौतम निवासी ग्राम आष्टा थाना बरघाट का अपनी आटा चक्की की दुकान खोलकर संचालन करते मिला। 5.सतेन्द्र पिता रामदास यादव निवासी ग्राम मगरकठा का अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला। 06 चेयरमेन पिता जानकी प्रसाद सूर्यवंशी निवासी बजरंग चौका बरघाट का अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला।

इसके अतिरिक्त थाना अरी क्षेत्र अंतर्गत 1. हसलाल पिता मानकलाल बिसेन नि . ग्राम जाम थाना अरी का अपनी साईकिल स्टोर खोलकर संचालन करते मिला। 2. परसराम पिता सुन्दरलाल बम्हे नि.ग्राम पाढरवानी थाना अरी का अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला। 1 भूपेन्द्र पिता चतुर्भुज विरोन निवासी ग्राम दोंदीवाडा का अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करले मिला । 4. पेक्षराम पित्ता गणपत चौधरी निवासी ग्राम दोंदीदाला का अपनी कम्पयूटर एवं कपड़ा दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला। 5. साकिर पिता हाफिज खान निवासी गंगेरुआ का अपनी हवा पंचर की दुकान खोलकर संचालन करते मिला। 6. मुकिद पिता मोह , सलीम खान नि . गंगेरूआ का अपनी तरबूज फल की दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला। 7. देवेन्द्र पिता पैकराम साहू निवासी गंगेरूआ का एम.पी. आनलाईन की दुकान खोलकर संचालन करते मिला। 8. राजेश पिता मधुकर राव योनारकर निवासी गोकलपुर का अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रया करते मिला। 9. नफीस पिता अल्लान खान निवासी अरी का अपनी इंडियन चिकन दुकान खोलकर सामान विक्रय करते मिला। उक्त सभी दुकानो को मौके पर सील किया गया एवं सभी दुकानों के संचालकों के विरुद्ध पृथक पृथक थाना बरघाट में कुल 06 अपराध एवं थाना अरी में कुल 09 अपराध धारा 188,209,270 भादधि , धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। एवं थाना अरी क्षेत्रातर्गत कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने में एवं अनावश्यक घूमने वाले एवं बिना मास्क पहने कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 2300 रूपये अर्थदण्ड किया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *