सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लाकडाउन का पालन करवाने एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाने निर्देशित किया गया था। जो थाना प्रभारी बंडोल के द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को लगातार मॉनिटरिंग कर कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत करवाकर अपने एवं परिवार की सुरक्षा को देखते हुये लगातार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखा गया।
थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर प्रतिदिन थाना क्षेत्र में टीम को गस्ती पर लगाया गया। जो टीम के द्वारा ग्राम भोंगाखेड़ा में बघेल भोजनालय के द्वारा दुकान को चालु कर खाना वितरण करते पाया गया जो मौके पर कार्यवाही करते हुये भोजनालय को सील किया गया। वही सोनाडागरी ग्राम में पान दुकान को सील किया गया जाकर कार्यवाही की गई। ग्राम बखारी में लाकडाउन का उल्लघन करने पर नीलकमल किराना दुकान, बखारी एवं टायर दुकान को सील किया गया।

थाना बंडोल मे लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 103 दुकानदारो एवं अवैध रूप से घूमने फिरने वालो पर लाकडाउन उल्लघंन के तहत धारा 188 जाफौ. की कार्यवाही की गई है। लगातार मॉनिटरिंग कर पूर्व में सील की गई दुकानो को प्रातः 06 बजे खुलवाने के बाद 12.00 बजे पुनः सीलबंद करवाया जा रहा है। कार्यवाही करने के साथ साथ लाकडाउन के पालन करवाने में थाना बंडोल के द्वारा कोई कसर बाकी नही रखी जा रही है। अधिनस्थ कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुये, निरंतर थाना बंडोल द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया रहा है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।