सिवनी स्वास्थ्य

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाएं : शिवराज सिंह चौहान

सिवनी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर के प्रति भी पूर्ण रूप से सचेत है तथा उसके लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है।कोरोना इलाज के साइड इफैक्ट ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भी व्यवस्थाएँ की गई हैं।

66 नये मरीज मिलें, 881  एक्टिव केस –  जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 मई को कुल 80 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 66 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं। जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 96860 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6054 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 5148 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 881 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 816  मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं। 

जिले में अब तक 30450 कोरोना मेडिसिन किट का किया गया वितरण – कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में किल कोरोना अभियान का जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सचिव, पटवारी सहित अन्य मैदानी अमले का दल ग्राम के प्रत्येक घर में पहुंच कर सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान सर्दी, खासी एवं बुखार के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को चिन्हांकित कर उन्हें तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध करवाते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा हैं। अब तक जिले आठों विकासखण्ड में 30450 किट वितरित की जा चुकी है। जिसमें विकासखण्ड बरघाट में 3500, छपारा में 4050, धनौरा में 2700, घंसौर में 3550, गोपालगंज में 3900, केवलारी में 3100, कुरई में 2650, लखनादौन में 3380 तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र में 3662 किट उपलब्ध कराई गई है। जिन्हें आशा कार्यकर्ता के माध्यम संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है।

कोविड-19 पॉजिटिव रोगी लक्षण समाप्ति के 4 से 8 सप्ताह बाद कराएं टीकाकरण – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम ने बताया कि स्वास्थ्य आयुक्त, म.प्र. आकाश त्रिपाठी द्वारा पत्र द्वारा सूचित किया है कि ऐसे व्यक्ति जिन्हे कोविड संक्रमण हुआ था तथा वे अब कोविड के लक्षणों से मुक्त हो चुके है उनके मन में यह संशय था कि कोविड टीकाकरण कब कराया जाना उचित होगा । यह साक्ष्य आधारित है कि कोविड-19 संक्रमण के इतिहास वाले रोगियो को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता के पर्याप्त विकास हेतु कोविड टीकाकरण कराना आवश्यक है। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि-  चूंकि वर्तमान में कोविड संक्रमण के उपरांत प्रतिरोधक क्षमता के विकास की जानकारी एवं सुरक्षा अवधि प्रमाणित नही है। अतः कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों का लक्षण समाप्ति/रिकवरी के 4 से 8 सप्ताह उपरांत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोविड संदिग्ध (सस्पेक्ट) अथवा कोविड संक्रमण की पुष्टि होने पर संक्रमित व्यक्ति का टीकाकरण स्थगित किया जाना चाहिये तथा उन्हे स्वस्थ होने के उपरांत 4 से 8 सप्ताह बाद टीकाकरण करवाना चाहिये।

जिला चिकित्सालय में संवाद सेतु हेल्प डेस्क प्रारंभपरिजन वीडियो कॉल के माध्यम से उपचाररत मरीज से कर सकेंगे चर्चा। कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय सिवनी में संवाद सेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से जिला चिकित्सालय में उपचाररत कोविड मरीजों से उनके परिजन वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकेंगे। जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर अथवा आईसीयू में उपचाररत मरीज के परिजन हेल्प डेस्क में उपस्थित होकर वीडियों कॉल से लाईव चर्चा करने के साथ ही उनका हालचाल भी जान सकेंगे।    

कोरोना कर्फ्यू के दौरान यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा- 144 के तहत जिले की सीमा में यात्री बसों का संचालन को 17 मई प्रात: 6.00 बजे तक प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी

कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों में ही मनाएं जाऐंगे आगामी त्यौहार- कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने आगामी त्यौहारों में कोरोना कर्फ्यू का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने करते हुए संक्रमण से रोकथाम हेतु राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ऑनलाईन वीसी के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर एवं एसपी द्वारा अधिकारियों को धर्मालंबियों को आगामी त्यौहारों को अपने घरों में ही मनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी ईद पर्व में निर्धारित सीमित संख्या में व्यक्तियों की उपस्थिति में ही मस्जिदों में नवाज अदा करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। इसी तरह अक्षय तृतीय में भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। 

समस्या युक्त फ़ोटो, जानकारी दे सकते है। 94 2462 9494 में ताजासमाचार न्यूज अपनों को करें शेयर

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *