सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर दूर विकासखण्ड घंसौर बारगी बांध विस्थापित डूब क्षेत्र झिंझरई निवासी समाज सेवी व ग्रामवासियों ने कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से जनहित में मांग की है कि मेरे गृह ग्राम पंचायत झिंझरई और पडोसी पंचायत झुरकी, ब्यौहारी, पददीकोना, धनवाही, बुधेरा के अंतर्गत झिंझरई, झुरकी, ब्यौहारी, पददीकोना पोस्टऑफिस और झिंझरई स्टेट बैंक कियोक्स में प्रतिदिन नगदी लिमिट बढ़ा कर लेनदेन किया जावे। कोविड महामारी में तिहाड़ी मजदूरों को, पेंशनधारियों को किसानों को जिससे लोग अपना जीवन सुचारू चला सके। बीमार अपना इलाज करा सके। पैसे के आभाव में कोई परेशानी का सामना न हो। इसलिए 6 पंचायत के 22 ग्राम के लोगो को यह सुविधा दिए जाने की मांग समाजसेवी नारायण पटेल व ग्रामवासियों ने की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

