सिवनी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अब पहले की तुलना में काफी गिरावट देखने को मिल रही है यह जिले के लिए एक अच्छी खबर है। एक समय था जब 1 दिन में 150 व उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में मिल रही थी।
जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 9 मई को कुल 52 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 45 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।
जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 95114 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 5858 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 4908 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 926 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 851 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
वही 8 मई को कुल 25 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 87 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं। जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 94572 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 5813 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 4856 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 934 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 860 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।