सिवनी। जिले के घंसौर थाना अंतर्गत एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य 2 घायलों का इलाज घंसौर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घंसौर से मंडला मार्ग पर स्थित निचली चौराहा पर शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी। बाइक में सवार शंकरलाल पुत्र लोचन नेमा की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर घंसौर पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य 2 घायलों का इलाज के लिए घंसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम के बाद पुलिस ने मृतक का शव स्वजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है। घंसौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया है।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।