सिवनी स्वास्थ्य

जिले में आज मिले 79 कोविड पाॅजिटिव केस

सिवनी। आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अभी तक प्र्रगति 94080 सैंपल लिए गए। जिसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 253 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 184 सैंपल लिए गए। अभी तक प्रगति क्रमशः 59615 तथा 34465 है। आज आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 77 केस पाॅजिटिव मिले तथा
कुल पाॅजिटिव केस 5098 है। इसी प्रकार आज रैपिड एंटीजन जांच में 2 तथा आज दिनांक तक 628 केस पाॅजिटिव मिले। इस प्रकार जिले में आज 79
तथा आज दिनांक तक कुल 5726 केस पाॅजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चात आज 21 तथा अभी तक 4831 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पाॅजिटिव 79 तथा अभी तक 873 केस है।
जिला चिकित्सालय में आज 7 एक्टिव केस भर्ती हुए। तथा वर्तमान में कुल 63 केसेस उपचार रत है। होम आईसोलेशन में आज 64 एक्टिव केस तथा अभी तक कुल 795 केस रखे गए है। जिनका उपचार एवं निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें।                                                                           — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *