सिवनी। थाना बंडोल प्रांगण में आज दिनांक 08 मई को 2021 को जबलपुर जॉन के पुलिस महानिरीक्षक बी एस चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक का आकस्मिक निरीक्षण हुआ। जिसमें सभी अधिकारियों ने के द्वारा covid-19 महामारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया एवं अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई जिसमें थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर सहाब एवं सहायक उपनिरीक्षक श्री बीएस प्रजापति, डीपी वास्त्री, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अशोक सेन प्रधान आरक्षक सकन सिंह सरयाम ,पूनमचंद ठाकरे , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अमर ऊईके एवं आरक्षक दीपेश रघुवंशी, राजेश सरयाम, विश्राम धुर्वे, उपस्थित थे।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।