सीएमएचओ के आदेश की अव्हेलना कर रहे आयुष डॉक्टर, पहले कार्रवाई की चेतावनी दी फिर निरस्त कर दिया आदेश

सिवनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के आरबीएसके विंग में पदस्थ संविदा आयुष चिकित्सक कोविड महामारी के दौरान भी सीएमएचओ के आदेशों की अव्हेलना कर रहे हैं। 3 मई को सीएमएचओ ने संविदा आयुष डॉक्टर शिवानी निषाद व डॉ. सोनम मिश्रा की ड्यूटी जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में लगाई थी। 5 मई तक दोनों डॉक्टरांे के आइसोलेशन वार्ड में उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर सीएमएचओ ने डॉक्टरांे को कारण बताओ नोटिस जारी स्वास्थ्य इमरजेंसी लागू होने का हवाला देते हुए तत्काल जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में उपिस्थति दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।  साथ ही नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई थी कि यदि संबंधित डॉक्टर द्वारा ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई, तो मानव संसाधन मैनुअल 2018 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। इसके अगले ही दिन 6 मई को एक अन्य आदेश जारी कर सीएमएचओ ने दोनों डॉक्टरों के ड्यूटी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. केसी मेश्राम से मोबाइल पर बात करने कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ शिवानी निषाद ने आदेश मिलने के बाद ड्यूटी जॉइन कर ली थी वही डॉक्टर सोनम ने दूसरे दिन तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए वह छुट्टी पर चली गई थी और इसके बाद दूसरे दिन सीएमएचओ ने उक्त आदेश ही निरस्त कर दिया।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें।                                                                           — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *