सराहनीय पहल : शुभम व हर्षित पहुंचा रहे जरूरतमंद तक भोजन

सिवनी । सिवनी जिले के KHABAR ARENA MEDIA & NETWORK PRIVATE LIMITED के डायरेक्टर हर्षित शर्मा (Harshit Sharma) और शुभम शर्मा (Shubham Sharma) कोविड पाजीटिव परिवारों और जरूरतमंद की मदद सेवा में लगे हुए है, पिछले माह अप्रैल में जबसे प्रदेश के साथ साथ जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा है तभी से हर्षित और शुभम लगातार ही कोरोना पॉजिटिव परिवार और जरूरतमंद तक भोजन घर तक पहुचाकर इस कोरोना काल में सेवा कार्य में जुटे हुए है। शुभम शर्मा और हर्षित शर्मा की बात करें तो शुभम और हर्षित दोनों ही “खबर एरीना मीडिया एंड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड” (KHABAR ARENA MEDIA & NETWORK PRIVATE LIMITED) कंपनी के डायरेक्टर है, जिसके साथ ही शुभम शर्मा “खबर सत्ता” के फाउंडर और हर्षित शर्मा शुभम टेलिकॉम सिवनी के संचालक भी है

किसी एक जरूरतमंद को भोजन पहुंचाकर शुरू हुई सेवा अब तक लगभग 400 परिवारों और जरूरतमंद लोगों तक पहुंच गई है। खबर एरीना मीडिया एंड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (KHABAR ARENA MEDIA & NETWORK PRIVATE LIMITED) के डायरेक्टर द्वारा शुरू हुई सेवा को जिलेवासियों द्वारा सराहा जा रहा है. कंपनी के डायरेक्टर ‘हर्षित और शुभम’ ने निःशुल्क खाना पहुंचाने की सेवा पिछले माह लगे कोरोना कर्फ्यू से ही शुरू की थी, तब शुरू दिन ही जरूरतमंद करीब 10 कोरोना से संक्रमित परिवारों के घरों पर खाना पहुंचाया गया था। जिसके बाद से ही जरूतमंद और कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे परिवार जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की वजह से घर में खान बनाने में सक्षम नहीं है ऐसे परिवार धीरे धीरे संपर्क में आएं लगे, तिलक वार्ड सिवनी निवासी कंपनी के डायरेक्टर हर्षित शर्मा ने बताया कि WhatsApp पर आए एक मैसेज से उन्हें इसके लिए प्रेरणा मिली थी, जिसके बाद कंपनी के दूसरे डायरेक्टर शुभम और परिवार के साथ मिलकर कोरोना पाजीटिव परिवारों के घर खाना पहुंचाने की शुरुआत की।

सेवा में लगा पूरा परिवार – जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी के डायरेक्टर शुभम शर्मा और हर्षित शर्मा दोनों भाई है, जिनके साथ मिलकर बड़े भाई रोहित शर्मा, पिता दिनेश शर्मा और माता जी सुमन शर्मा भी इस सेवा कार्य में जुटी हुई है।

इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क – यदि आप “सिवनी” में ऐसे किसी जरूरतमंद को जानते है जिन्हें भोजन की आवश्यकता है या फिर ऐसा कोई परिवार जिसमे खाना बनाने वाला व्यक्ति ही कोरों पॉजिटिव हो या घर में खाने बनाने की कोई व्यवस्था नही हो तो आप इन नंबर पर Whatsapp के माध्यमं से संपर्क कर सकते है 8817157979 , 9993157979

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें।                                                                           — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *