सिवनी। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर एसपी कुमार प्रतीक व एएसपी श्याम कुमार मरावी के निर्देशन में बरघाट पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कानून तोड़ने वालों के साथ भ्रामक तथ्यों को इंटरनेट मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही हैं। बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में 4 मई को बरघाट थाना पुलिस टीम के एएसआई राजेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक ललता प्रसाद पटले, सदन उइके व आरक्षक रविंकात ठाकुर ने पेट्रोलिंग के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की गई। बम्हनी गांव में महालक्ष्मी किराना, जनरल दुकान का संचालक जयशंकर पुत्र मूलचंद चौधरी दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते पाए गए। साथ ही अतिरिक्त कस्बा बरघाट वार्ड न. 7 में गल्ला दुकान का संचालक शब्बीर पुत्र रफीक खान दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते मिले। दोनों दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना मास्क घूमने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 1500 स्र्पये का जुर्माना वसूला गया है।
खुली दुकानों को सील कर रहा पुलिस महकमा – कोराना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदार कर्फ्यू का उल्लंघन कर चोरी छिपे दुकान खोलकर सामग्री बेच रहे है। निरीक्षण के दौरान पुलिस को ऐसी दुकानें बड़ी संख्या में मिल रही है। जिले के विभिन्न् थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे ने पुलिस बल के साथ मिलकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर विवेक पुत्र विजय कुमार जैन (40), महेश पुत्र बाबूलाल अग्रवाल (45) दोनों छपारा निवासी, खालिक पुत्र तोहित मुसलमान (45) चंदेनी के खिलाफ लाकडाउन में दुकान खोलकर सामग्री विक्रय करने पर विभिन्न् धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक घर से बाहर घूमने वाले 31 लोगों के चालान काटकर 3600 स्र्पये का जुर्माना वसूला गया है। कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न् इलाकों में दुकान खोलकर सामग्री बेचने वाले 8 लोगांे पर प्रकरण दर्ज किए हैं। डूंडासिवनी पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूमते पाए गए अभिषेक पुत्र तामसिंह बघ्ोल नगझर निवासी के खिलाफ धारा 188 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा कंडीपार में विशाल पुत्र बालकृष्ण बघेल, जुगल किशोर पुत्र राजकुमार सूर्यवंशी पर किराना दुकान खोलकर सामग्री का बेचने पर प्रकरण दर्ज किया है।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।