सिवनी। जिले के केवलारी थाना अंतर्गत सिवनी-मंडला मार्ग पर खैरलांजी व गंगाटोला के बीच नैनपुर से बाइक में लौट रहे ठेकेदार के रेलवे कर्मचारियों की डंपर से सीधी टक्कर के बाद दर्दनाक मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठा विक्की पुत्र चन्द्रभान सिंह बघेल (23) मलारा निवासी टक्कर के बाद उछल कर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। यहां नरवाई में फैली आग की चपेट में आकर झुलसने की घायल की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे इंद्रकुमार पुत्र संतकुमार जंघेला (32) पनवास गांव निवासी ने टक्कर के बाद सड़क पर दमतोड़ दिया। 6 मई गुरूवार करीब 11.30 बजे हुए सड़क हादसे की खबर एक घंटे बाद केवलारी पुलिस को दी गई। इस दौरान सिवनी-मंडला स्टेट हाईवे से गुजरने वाले राहगीर ना तो घायलों की मदद के लिए रूक ना ही किसी ने तत्काल घटना की सूचना केवलारी पुलिस को दी। यदि समय रहते सूचना मिल जाती तो घायलों को बचाया जा सकता। हादसे के बाद डंपर क्र. एमपी 22 एच 2641 का ड्रायवर वाहन को घटना स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सिवनी-मंडला स्टेट हाइवे में हुआ हादसा – केवलारी थाने में पदस्थ एसआई डीएस अड़मे ने बताया कि बाइक क्र. एमपी 22 एमके 3450 में सवार होकर ठेकेदार के रेलवे कर्मचारी नैनपुर से वापस केवलारी थाना अंतर्गत अपने गांव लौट रहे थे। जबकि सिवनी-मंडला मार्ग में केवलारी सीताराम ट्रांसपोर्ट कंपनी का डंपर वाहन क्र. एमपी 22 एच 2641 केवलारी से खैररांजी की ओर जा रहा था। इसी दरम्यान खैरलांजी-गंगाटोला गांव के बीच बाइक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर में जा घुसी। जोरदार टक्कर में बाइक चला रहा इंदकुमार जंघेला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क में गिर गया। वहीं बाइक में पीछे बैठा विक्की बघेल उझलकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। यहां सड़क किनारे फैली आग खेत की नरवाई तक पहुंच गई, इस आग में घायल विक्की बुरी तरह झुलस गया। मौके पर दोनों घायलों की मौत हो गई। आईडी कार्ड से हुई मृतकों की पहचान – सूचना पर केवलारी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतकों के जेब में मिले आई कार्ड व मोबाइल फोन के जरिए स्वजनों से संपर्क कर मृतकों की पहचान हो सकी। मृतक इंद्रकुमार जंघेला व विक्की बघेल किस पद पर कार्यरत थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पीएम के बाद मृतकों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। मदद के लिए नहीं रूका कोई – हादसे के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची केवलारी पुलिस भी हृदय विदारक घटना को देखकर सन्न् रह गई। टक्कर के बाद सड़क किनारे खेत में गिरा विक्की बेहोशी हालत में ही खेत की जलती नरवाई की आग की चपेट में आ गया। वहीं टक्कर के बाद घायल इंद्रकुमार जंघेला सड़क पर तड़पता रहा लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं रूका। पुलिस ने डंपर ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर डंपर वाहन को जब्त कर लिया है। फरार ड्रायवर की तलाश की जा रही है। इस मामले में केके अवस्थी, थाना प्रभारी केवलारी ने बताया कि डंपर से बाइक के टक्कर के बाद उछलकर खेत में गिरे एक युवक की नरवाई में झुलसे से मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे गंभीर घायल ने सड़क पर दमतोड़ दिया। हादसे के करीब एक घंटे बाद केवलारी पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों घायलों की मौत हो चुकी थी।




ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।