सिवनी। शादी समारोह आनंद उत्सव के बीच संपन्न होता है। जिसमें अभी वर्तमान में नाचने गाने का फैशन बहुत ज्यादा प्रचलन पर है। हर समाज की शादी विवाह में संगीत का कार्यक्रम और बारात में महिलाओ-पुरुष के नाचने का कार्यक्रम शादी का एक जरूरी और अहम हिस्सा बन गया है। वही शादी की खुशियां इसी नाच गाने के बीच में अगर लड़ाई-झगड़ा की स्थिति निर्मित कर देता है तो शादी समारोह की खुशियां कई बार मातम में बदल जाती है। इसमें कहीं किसी की मौत हो जाती है, कहीं कोई घायल हो जाता है। मामला थाने में पहुंचता है तो खुशी का माहौल गमगीन होने पर दोनों पक्षों को बाद में इसका काफी पछतावा होता है। इसी प्रकार का एक मामला कोतवाली थाना में सोमवार की रात पहुंचा। जहां प्रजापति परिवार में हो रही शादी समारोह में सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे राजशशि लॉन में आयोजित प्रजापति परिवार में शादी के दौरान डीजे में बज रहे गाने की धुन व अपने-अपने मनपसंद गाना लगाए जाने सहित अन्य मामलों को लेकर युवाओं में जमकर मारपीट हुई।
पाईप, लात घुसो से मारपीट – सोमवार की रात 11:30 बजे जब बारात लग रही थी तभी लड़की पक्ष के आशु प्रजापति और दूसरे पक्ष जमुनिया करहैया गांव से आए हुए युवकों के बीच में नाचने गाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखे इतना बढ़ गया कि युवक एक दूसरों को मारने-मरने पर उतारू हो गए। लॉन के परिसर में रखें लोहे के पाइप व प्लास्टिक के पाइप व अन्य सामान उठाकर एक दूसरे पर लोग मारने लगे। इस मारपीट में आशु प्रजापति को चोट आई है तथा दूसरे पक्ष में अनिल प्रजापति को भी चोट आई है।
दोनों पक्षों के बीच दर्ज काउंटर केस – कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं और दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर आशु प्रजापति, अनिल प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, राजू प्रजापति, देवेश प्रजापति, मोनू प्रजापति, शक्ति प्रजापति व अन्य अनिल प्रजापति सहित कुछ अन्य लोगों पर धारा 296 (6), 115 (2), 118(1), 351(2), 3(5), बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
सभी आपस में रिस्तेदार, पड़ोसी – सभी एक दूसरे के चाचा-भतीजा, काका-बाबा के लड़के सगे संबंधी भी हैं। घायल अनिल व आशु का उपचार जिला अस्पताल सिवनी में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

