सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस सिवनी द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
जिला दंडाधिकारी सिवनी द्वारा नगर क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक एवं शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन को निषेध किया गया है। जिसका पालन कुछ वाहन चालकों द्वारा नही किया जाता है।
ऐसे ही प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन करने वाले दो वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन क्रमांक CG 07 CU 4868 पर बरघाट रोड पर प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन करने एवं बॉडी से बाहर समान भरने पर थाना प्रभारी यातायात द्वारा कार्यवाही करते हुए 5500 /- रूपये वाहन क्रमांक UP 63 CT 2637 पर प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन करने पर सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह परिहार द्वारा कार्यवाही करते हुए 5000/- रुपए का जुर्माना किया जाकर कुल 10500/- रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

