सिवनी/भोंगाखेडा। शासन की योजना अनुसार प्रत्येक शाला में पढ़ने वाले बच्चो के लिए पीने के साफ पानी, मध्यान्ह भोजन बनाने हेतु पानी एवम शौचालय में पानी की व्यवस्था और क्लास रूम में साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं जिस हेतु नल जल योजना के नल भी लगे है साथ ही शालाओ में चपरासी की नियुकि भी की गई है।
जिले में अपनी कार्यप्रणाली और संसाधनों की उपलब्धता के लिए प्रसिद्ध शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोंगाखेडा में वर्तमान जुलाई माह से बच्चे पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं शाला में पदस्थ पियून अरविंद सिंह कुंजाम् को जुलाई माह से एस डी एम कार्यालय में संलग्न कर लिया गया है पालकों और ग्रामवासीयो के द्वारा बार बार लिखित आवेदन देने पर भी कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है।जिससे बच्चो को पीने के पानी एव्ं शौचालय हेतु पानी कीभीषण समस्या बनी हुई है।
प्रधान पाठक संजय तिवारी ने बताया की 2 जुलाई को अरविंद सिंह कुंजाम को धरती आबा के लिए बुलाया गया था अभी तक एस डी एम कार्यालय में ही है।
पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश बघेल ने बताया की sdm को पत्र देने पर भी कार्यमुक्त नहीं किया गया है। चपरासी को कार्यमुक्त किया जाए।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

