सिवनी स्वास्थ्य

कल से जिले के 18 प्लस आयु वर्ग को बड़े मिशन स्कूल में लगेगा टीका,,,

सिवनी। जिले में बुधवार 5 मई से 18 साल से 44 साल आयु वर्ग के लिए कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। पूर्व में किए गए सारे रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए हैं एवं नवीन रजिस्ट्रेशन 4 मई को जिन लाभार्थियों के द्वारा किया जाएगा एवं उन्हें जो स्लाट 5 मई के लिए आवंटित होगा, उन्हें ही कोविड-19 के टीके 5 मई 2021 को दिए गए सत्र स्थल पर कोवीड 19 टीके से टीकाकृत किया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि मंगलवार 5 मई 2021 को जिला सिवनी में मात्र एक स्थान पर वह भी सिवनी शहरी क्षेत्र में (18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग वालों) के लिए शासकीय बड़ा मिशन स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण का केवल एक सत्र आयोजित किया जाएगा, इसकी भी क्षमता मात्र 100 ही है, और इसके लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है।

18 से 44 साल के लोगो के लिए जरूरी सूचना : –
1. जो भी बेनिफिशियरी पहले से दर्ज हैं उन्हें selfregistration.cowin.gov.in वाली साइट पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना हे ओर ओटीपी आएगा वो डालना होगा । जैसे ही ओटीपी डालेंगे उनको अपनी डिटेल दिखेगी उसमे जाकर उन्हें वापस शेड्यूल में जाकर जो भी नजदीक का सेंटर हो या अपनी चॉइस के सेंटर में अपनी चॉइस के टाइम स्लॉट में अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी ।
2. यदि कोई व्यक्ति रजिस्टर्ड नही हे उसे पूरी प्रोसेस फॉलो करनी हे जो वीडियो के माध्यम से बताई गई है की केसे व्यक्ति अपने आप को रजिस्टर्ड करेगा और अपॉइंटमेंट बुक करेगा ।

5 और 6 मई 2021 को ( 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले) सिवनी शहरी क्षेत्र के शासकीय बड़ा मिशन स्कूल में कोविड-19 के टीके के सत्र लगाए जाएंगे।

8 और 10 मई 2021 को ( 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले) लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके के सत्र , शासकीय बड़ा मिशन स्कूल गांधी भवन के पास में, एवं शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक में लगाए जाएंगे।

दिनांक 12,13 ,15 मई 2021 को जिला सिवनी (18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले) शासकीय बड़ा मिशन स्कूल, शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन में कोविड-19 के टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे।

आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन 18 वर्ष से 44 वर्ष के लिए लागू नहीं है। पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के बाद में ही सत्र स्थल में, रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज की गई आईडी को ही सत्र स्थल में दिखाना होगा। 18 वर्ष से 44 वर्ग वाले आयु के लिए जो टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, उसकी अधिकतम क्षमता सिर्फ 100 है , दी गई दिनांक के लिए।

जिला अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएमटीसी टीकाकरण केंद्र में को (cowaxin) वैक्सीन के 2nd dose के सत्र सोमवार, बुधवार ,गुरुवार, शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय उत्कृष्ट हाई सेकेंडरी स्कूल भैरोगंज एवं शासकीय सुभाष स्कूल बस स्टैंड मैं बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लाभार्थियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे सोमवार, बुधवार ,गुरुवार शनिवार को। मंगलवार, शुक्रवार को सिर्फ जिला अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएमटीसी टीकाकरण केंद्र में कोविड-19 टीके के सत्र आयोजित किए जाएंगे। रविवार के दिन कोविड-19 के टीके के टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *