सिवनी। आदेगांव थाना सीमा में धारा 144 का पालन करवाने के लिए एसपी कुमार प्रतीक के निर्देश पर लखनादौन एसडीओपी आरएन परतेती के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया है।
इस टीम ने सोमवार को नायब तहसीलदार प्रीति पटैल, नगर निरीक्षक ईश्वरी पटले के नेतृत्व में आदेगांव व मढ़ी गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया।
विभिन्न मार्ग पर टोली के रूप में पैदल मार्च करते हुए यहां वहां अकारण घूमने वालों, मॉस्क की अनदेखी करने वाले व विभिन्न बहानेवाजी करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। ऐसे लापरवाह लोगों को उठक बैठक लगवाई गई। समीपस्थ जोवा मार्ग व मढ़ी मार्ग पर भी पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर अकारण आदेगांव आ रहे लगभग 200 लोगों को भी रोककर कोविड-19 की महामारी से सतर्क रहने के निर्देश देकर नाका क्षेत्र से ही वापिस किया गया। कोरोना से बचाव की इस मुहिम में ग्राम पंचायत के सदस्य भी पुलिसबल के साथ आ गए है। बार-बार समझाइश के बाद भी जब लोग सड़कों पर आ रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अब पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो का चालान काटने, दुकानदारों को सबक देने, अधखुली दुकानों को सील करने की ओर अपना रुख अख्तियार किया है। नगर निरीक्षक ईश्वरी पटले ने बताया है कि कोरोना सुरक्षा नियमों पर ध्यान न देने वाले व लापरवाही बरतने वाले लोगों के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।