सिवनी। सिवनी से छिंदवाड़ा के बीच चल रहे ब्रॉडगेज निर्माण कार्य में छिंदवाड़ा चौक से नागपुर दिशा की ओर गंज क्षेत्र व छिंदवाड़ा दिशा की ओर गंगानगर क्षेत्र शनि मंदिर के पास ब्रॉडगेज निर्माण के लिए किए गए गहरे व चौड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। ब्रॉडगेज निर्माण कार्य के लिए यहां कई दिनों पहले खुदाई कर गहरे चौड़े गड्ढे बना दिए गए हैं, लेकिन अत्यधिक धीमी गति से यहां के काम को अंजाम दिया जा रहा है। कई दिनों से खुले पड़े इन गहरे गड्ढों में बच्चे, सड़क किनारे से गुजरने वाले वाहन चालक, मवेशी, जानवर कभी भी गिर जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में ना तो शासन-प्रशासन गंभीरता से ध्यान दे रहा है और न ही रेल विभाग।
हाल ही के इन दो-तीन दिनों से जिले में हो रही बेमौसम कारण के चलते ब्रॉडगेज निर्माण के लिए इन दो जगहो पर खोदे गए गहरे और चौड़े गड्ढों में बड़ी मात्रा में पानी भर गया है। पानी से भरे गड्ढे में गिर कर कभी भी कोई बड़ी घटना घट जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। आसपास के रहवासी यहां सबसे ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सिवनी-छिंदवाड़ा सड़क मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन चालको का अगर अपने वाहन से नियंत्रण हट जाए और वे गहरे गड्ढे पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर जाएं इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है। भविष्य में यहां किसी भी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे इसके लिए गंज क्षेत्र के निवासियों व गंगानगर शनि मंदिर क्षेत्र के रहवासियों ने रेल अधिकारी व रेलवे के ठेकेदारों से शीघ्र ही यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने की मांग की है। साथ ही कई दिनों से रुके निर्माण कार्य को शीघ्र ही चालू किए जाने की भी मांग की है, जिससे गड्ढों में काम हो सके और खुले गड्ढे ना बने रहें।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।