सिवनी। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने एवं शासकीय कार्य बाधित करने वालों पर बरघाट पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों एवं भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में शेयर एवं पोस्ट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के परिपालन में 2 मई 2021 को थाना बरघाट में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नंदोरा में विनोद धुर्वे के घर पर शादी के आयोजन में काफी संख्या में लोग इकट्ठे है जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना बरघाट की पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर वहाँ उपस्थित 70-80 लोगों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान एकत्र न होकर सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालनन करने की समझाईश दी गई। लोगो से अपने घरों को जाने के लिए कहा गया तभी गांव के राजेन्द्र पटले, नरेंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान एवं दिलीप धुर्वे द्वारा आकर मौके पर उपस्थित पुलिस वालों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया।
उक्त उपद्रवी लोगो पर कार्यवाही करते हुए थाना बरघाट में धारा 341, 353, 188, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, साथ ही विनोद धुर्वे द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी में शासन द्वारा तय सीमा से अधिक लोगो को एकत्र कर शासन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण थाना बरघाट में धारा 188,269,270 भादवि 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।