सिवनी। बंडोल थाना अंर्तगत ग्राम बांकी में 16-17 अप्रैल की दरम्यानि रात्रि को संतोष जंघेला की हत्या करते हुये उसके शव को ढाना में चकरघटा घाट में बनी पानी की टंकी में फेक दिया गया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी एवं एसडीओपी पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के नेतृत्व मे 24 घण्टे के भीतर हत्या करने वाली मृतक की पत्नि श्रीमति सरोज जंगेला, नाबालिक पुत्री एवं एक अन्य आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तु को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि एक आरोपी फरार था। जिसकी तलाश की जा रही थी। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी पूना में है। तब थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने अपनी टीम सउनि. डी.पी. श्रीवास्त्री, सउनि. बी. एस. प्रजापति, प्र. आर. सकनसिंह सरयाम, आर विश्राम धुर्वे को पूना भेजकर आरोपी को पूना से सिवनी लाया और उसे गिरफ्तार करते हुये न्यायालय में पेश कर दिया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार होने पर पाया गया कि वह 17 साल 08 माह का नाबालिक है। जो हत्या करने के बाद फरार हो गया था और फिर कन्डक्टर का काम करने लगा था और पूना में रह रहा था। इस बात की जानकारी जब बंडोल थाना प्रभारी को मिली तो उन्होने नाबालिक को सिवनी लाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये कोरोना काल में भी सक्रियता दिखाते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्य में सराहनिय कार्य थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर, सउनि. डी. पी. श्रीवास्त्री, सउनि. बी. एस. प्रजापति, प्र. आर. 369 सकनसिंह सरयाम, आर विश्राम धुर्वे का रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।