सिवनी

हथनापुर क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से साग-सब्जी, मूंग, तरबूज की फसल बर्बाद

सिवनी। मौसम में आए बदलाव के चलते गर्मी के मौसम में मई माह में जिले भर में बीते 2 दिन से हल्की फुल्की बारिश हो रही है। रविवार को जहां दिन में और शाम को बारिश हुई थी वहीं सोमवार को जिले के अनेक ग्राम क्षेत्रों व शहरी इलाकों में बारिश हुई वही हथनापुर, मडवा, ढाना, कन्हरगांव, जाम किशनपुर आदि ग्राम क्षेत्रों में कहीं चना तो कहीं आंवले के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि से इन ग्राम क्षेत्रों के खेतों में लगी साग-सब्जी मूंग, धनिया, ककड़ी, कद्दू, ढींगरा, तरबूज आदि की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई। किसानों का काफी नुकसान हुआ।

हथनापुर निवासी श्रेयांश दुबे, अस्सु दुबे ने बताया कि खेतों में लगाई गई धनिया व मूंग फसल बर्बाद हो गई। वहीं अजय मिश्रा, सीताराम पांडे, चंद्रकुमारी तिवारी ने बताया कि खेत में मूंग की फसल लगाई गई थी व साग-सब्जी की फसल लगाई गई थी जो ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई। क्षेत्र के किसानों में विनोद सनोडिया, नरेंद्र सनोडिया, बिरदी सनोडिया, जीत सिंह सनोडिया, बिंदास सनोडिया, हेमराज सनोडिया आदि ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश के साथ रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे ओलावृष्टि हुई। लगभग 15 मिनट हुए ओलावृष्टि से खेतों में लगी साग-सब्जी, मूंग, फल आदि को काफी नुकसान हुआ। वही किसानों ने बताया कि पटवारी बट्टी को फोन लगाकर क्षतिग्रस्त हुई फसलों के विषय में बताने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पटवारी को अभी तक फोन नहीं लगा। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कार्य करा कर उचित मुआवजा दिया जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *