उल्लंघन : बरघाट पुलिस ने कई दुकानदारों पर की कार्यवाही, 6 बाइक चालकों पर भी,,,

सिवनी। बरघाट पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के उल्लघंन पर कई लोगों पर कार्रवाई की है। कई दुकानों के खुले रहने के कारण उन के संचालकों पर कार्रवाई की गई है। वहीं बेमतलब घूमने वालों पर कार्रवाई की गई है।

खारी गांव में राजा किराना स्टोर्स खुले पाए जाने पर संचालक रामकृष्ण मोतीचूर, मलारा में शुभम किराना के संचालक शुभम सूर्यवंशी, धारना में बालाजी चिकन के संचालक रिंकू टांडे और धारना के आयुष किराना के संचालक राजेंद्र टांडे के खिलाफ धारा 188, 269, 270 और 51 के तहत कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार बेमतलब घूमने वाले एक दर्जन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जिसमें दुर्गेश उइके, महेश बिसेन, राकेश मर्सकोले, प्रीतम रांहगडाले, राकेश धुर्वे, मुकेश बोपचे, अनिल उइके, श्रीराम मर्सकोले, राकेश मर्सकोले, जितेंद्र शिवहरे, रितेश राउत, लोकेश पटले के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं छह बाइक चालकों पर कार्रवाई हुई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *