ग्राम जाम में हुई हत्या के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सिवनी। दिनांक 03.102025 को ग्राम जाम में एक्सीडेंट उपरांत डम्फर में आगजनी की घटना हुई थी। उसी रात करीब 10 बजे आरोपी हरिओम सिरसाम ने मृतक चंद्रभान राजपूत के घर जाकर बोला कि तूने डम्फर जलाने में मेरा और मेरे भाई रामायन उर्फ रमान सिरसाम का नाम लोगों को बताया है कहकर रात्रि में हाथ मुक्कों से मारपीट करना एवं दिनांक 04.10.2025 के सुबह 06:30 बजे आरोपीयों हरिओम सिरसाम एवं रामायण सिरसाम ने डम्फर जलाने में नाम लेने की बात पर से गंदी गंदी गाली देकर मृतक चंद्रभान राजपूत को हाथ मुक्कों एवं डंडों से मारपीट कर चोंट पहुंचाने से आई चोंटो के कारण मृतक की ईलाज दौरान मृतयु होने पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध कमांक 466/2025 धारा 296,115(2),103(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी लखनवाड़ा, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी डूण्डासिवनी द्वारा हत्या के आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी हरिओम सिरसाम एवं रामायन उर्फ रमान सिरसाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी :- 1- रामायन उर्फ रमान पिता कन्हैया सिरसाम उम्र 30 साल, 2- हरिओम पिता कन्हैया सिरसाम उम्र 25 साल दोनों निवासी जाम थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी

सराहनीय कार्य :- निरीक्षक सी०के० सिरामें थाना प्रभारी लखनवाड़ा, निरी० किशोर वामनकर थाना प्रभारी कोतवाली, निरी० सतीश तिवारी थाना प्रभारी डूण्डासिवनी, सउनि० योगेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि० निसार खान थाना डूण्डासिवनी, प्र0आर0 271 राजेश माथरे थाना कुरई, प्र०आर० 125 मनोज पाल थाना कोतवाली, प्र०आर० 381 आत्माराम सिमोनिया, आर0 202 शिवदीप ठाकुर, आर0 205 मनोज सूर्यवंशी, आर0 343 अभिषेक डेहरिया, आर0 452 ललित पाल, आर0 262 नीतेश राजपूत, आर0 140 कृष्णा भालेकर, आर0 748 सिद्धार्थ दुबे, आर0 113 सुनील डेहरिया, चा०आर० 247 इरफान एवं सायबर सेल सउनि० देवेन्द्र जायसवाल तथा आर0 400 अजय बघेल।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *