सिवनी। किसान संघर्ष समिति के कार्याध्यक्ष तीरथ प्रसाद सनोडिया ने अपने साथियों के साथ संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र के माध्यम से नवागत जिला कलेक्टर के नाम किसानों एवं आमजनों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें वर्तमान समय में रवि की फसल बोनी का समय आ गया खाद उर्वरक डी ए पी यूरिया देने की व्यवस्था एवं परमिट काटने की व्यवस्था तत्काल अविलम्ब किया जाय।
किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए खेत सड़क योजनाओं को पुन:बहाल किया जाय। माचागोरा बाँध की सिवनी जिले की मुख्य नहर एवं माईनरो की सफाई की जाय क्योकि पानी निकासी ना होने के कारण किसानों के खेतोँ का पानी उपजाऊ मिट्टी सहित हर वर्ष नहरों में भर जाती है।पानी छूटने से पहले सफाई होनी चाहिए साथ ही पानी निकासी की मांग वर्षों से की जा रही है उसे पूरा किया जाय।
किसानों को कर्ज मुक्त किया जाय एवं जिन किसानों को पूर्व सरकार के कार्यकाल में कर्ज माफ़ी पत्र दिया गया है उनसे वसूली बंद की जाय। गांव गांव,चौक चौराहों,मुख्य मार्गों में शराब रूपी जहर बेचा जा रहा है जिसके कारण गांव से लेकर सड़कों तक खूनी बारदात हो रही है अवैध रूप से बेचने वालों पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए।
जंगली जानवर गाँव खेत में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं वन विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही करने की पहल होनी चाहिए इन्ही बातों को लेकर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग समिति के बीरसा सनोडिया,महेश पटेल,शेरू भाई,दीपक मालवी,परसराम सनोड़िया, रविशंकर सहित अन्य साथियों के द्वारा की गई।उक्ताशय की जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से डा राजकुमार सनोड़िया द्वारा दी गई।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।