सिवनी। थाना डूण्डासिवनी प्रभारी सतीश तिवारी व्दारा थाना स्तर पर स्वयं के नेतृत्व में आरक्षक अंशुमन राजपूत, विक्रम देशमुख, कृष्ण कुमार भालेकर की विशेष टीम गठित कर थाना में प्राप्त गुम मोबाइल आवेदनों को एकत्रित कर बड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए तकनीकी सहायता एवं विशेष प्रयास से गुम हुए 19 आवेदकों के 2 लाख 90 हजार कीमति मोबाइल फोन को खोजने में सफलता प्राप्त की।
मोबाइल फोनों का आज दिनांक 08.10.2025 दिन बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डेय, थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी एवं उनके स्टाफ व्दारा गुम मोबाइल आवेदकों को सौंपे गए। गुम मोबाइल पाकर उनके धारकों व्दारा डूण्डासिवनी पुलिस का सहर्ष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।