सिवनी। मुख्यालय समेत जिले में रविवार व सोमवार को सुबह 10 बजे से होने वाली मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया।
रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह लगभग 10 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से विवेकानंद वार्ड में सबसे ज्यादा जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विधायक ने कहा गमी में जा रहा हु – राजेश साहू, पुरुषोत्तम नेमा, रमेश जावरे, राजकुमारी विश्वकर्मा, देशराज आदि ने बताया कि विधायक दिनेश राय मुनमुन को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि में किसी की गमी में जा रहा हूँ। आप पार्षद को लगाए।
रुक-रुककर हुई आफत की वर्षा ने जनजीवन अस्त-अस्त कर दिया। मूसलाधार वर्षा से नगर के विवेकानंद वार्ड के लड़ैया मोहल्ला में कमर तक जलभराव होने से लोग परेशान हुए। घरों में पानी घुसने से गृहस्थी का सामना बर्बाद हो गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।