सिवनी। नवरात्र पर्व के समापन व विजय दशमी महापर्व के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश की धर्म नगरी अतिशयक्षेत्र सिवनी के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य अनेको सुप्रसिद्ध भजन व आरती के रचनाकार स्वर्गीय पंडित श्री मुन्नालाल जी शास्त्री के निवास स्थान पर परम पूज्य वात्सल्य रत्नाकर समाधिस्थ आचार्य श्री विमल सागर जी महामुनिराज की पावन प्ररेणा से स्थापित श्री पारसनाथ पद्मावती दिगम्बर जैन गृह चैत्यालय मे विराजमान घोर उपसर्ग विजेता मूलनायक भगवान पारसनाथ की अतिशयकारी प्रतिमा जी व जिन शासन रक्षिका माता पद्मावती जी की विशाल अतिशयकारी प्रतिमा जी का भव्य महामस्तकाभिषेक व महापूजन व महा आरती का वार्षिक आयोजन किया गया जिसमे भगवान व माता जी के भक्तजन भारी संख्या मे उपस्थित होकर पुण्य लाभ लिये ।
सम्मलित हुए भक्तजन:- चैत्यालय परिवार से(1) पंडित श्री बालचंद्र जी जैन,( 2) नगर के बहुप्रतिष्ठित पत्रकार श्री संजय जी जैन( संजू),(3) प्रसंग जैन( 4) श्री गोलू जी जैन( 5) कुमारी मानवी जैन(6) श्री मती रिंकी जैन(7) सजल जैन।
समाज की ओर से:- (1) श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन जी दिवाकर, (2) अंकित दिवाकर,(3) ऋषभ जैन( ऋषि),(4) श्री मती संगीता जी दिवाकर, (5)श्री मती श्रेया जैन,(6) श्री मती इंदू जैन(7) श्री सिंकू चौधरी जी( 8) श्री अमित जी दिवाकर,(9) श्री मती सुनंदा जी दिवाकर,(10) श्री मती दीप्ति जैन( 11) प्रशमराज जैन(12) समन्वय दिवाकर(13) श्री मती पूजा दिवाकर(14) श्री मती नीता दिवाकर(15) श्री मति सपना दिवाकर(16) कुमारी श्रेयंम दिवाकर आदि भक्तजन सम्मलित हुए।
परम आदरणीय प्रतिष्ठाचार्य श्री मुन्नालाल जी शास्त्री की सुप्रसिद्ध रचनाएँ:- भक्ति बेकारार है।(2) माता पद्मावती की आरती(3) माता पद्मावती की चालीसा ( 4) सरपति ले अपने शीश जगत की ईश आदि आपकी ही रचना है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।