सिवनी। थाना लखनवाड़ा में दिनांक 02.10.2025 को ग्राम मड़वा में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक शिवकुमार वर्मा पिता स्व० जगदीश वर्मा उम्र 35 साल निवासी मडवा का होना पाया गया। शिवकुमार वर्मा के शरीर पर चोंट के निशान एवं घटनास्थल की जांच पर शिवकुमार वर्मा की मृत्यु मारपीट से आई चोंटो एवं गला दबाकर हत्या करना पाये जाने पर प्रार्थी कमलेश वर्मा पिता रामजी वर्मा उम्र 50 साल निवासी मडवा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 458/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का प्रकरण का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से मृतक शिवकुमार वर्मा की हत्या करने वाले आरोपी हरिराम उर्फ राजू पिता दिमाकचंद वर्मा उम्र 35 साल निवासी मड़वा से पूछताछ की गई। आरोपी हरिराम वर्मा उर्फ राजू द्वारा दिनांक 01.10.2025 को शाम के समय मृतक शिवकुमार वर्मा के साथ में बैठकर शराब पीने के दौरान मृतक शिवकुमार वर्मा के द्वारा आरोपी को गाली गलौच किया जिसके कारण दोनों के बीच हाथा पाई हुई जिस पर आरोपी ने मृतक शिवकुमार को धक्का दे दिया और पास में पड़े बांस के डण्डे से व मुंह में घूंसा मारा तथा जमीन में गिराकर मुंह और गला दबाकर हत्या करना बताया। आरोपी हरिराम उर्फ राजू वर्मा पिता दिमाकचंद वर्मा उम्र 35 साल निवासी मड़वा को दिनांक 07. 10.2025 के 16:30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
नाम आरोपी :- हरिराम उर्फ राजू पिता दिमाकचंद वर्मा उम्र 35 साल निवासी मड़वा थाना लखनवाडा जिला सिवनी
सराहनीय कार्य :- 1-निरीक्षक सी० के० सिरामें थाना प्रभारी लखनवाड़ा, 2-सउनि० योगेन्द्र सिंह ठाकुर, 3-प्र०आर० 30 चकधर द्विवेदी, 4-प्र0आर0 271 राजेश माथरे थाना कुरई, 5-प्र0आर0 381 आत्माराम सिमोनिया, 6-आर0 202 शिवदीप ठाकुर, 7-आर0 205 मनोज सूर्यवंशी, 8-आर0 343 अभिषेक डेहरिया, 9-आर0 452 ललित पाल, 10-सायबर सेल सउनि० देवेन्द्र जायसवाल एवं आर0 400 अजय बघेल।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।