नवरात्रि पर्व मे चाकू लेकर घूमने वाले दो युवक पुलिस की गिरफ्त में

सिवनी। इन दिनों जिले भर में अपराध बढ़ गए है। नगर समेत जिले के सभी विकासखंड में बढ़ते अपराध, चोरी की घटनाओं से आमजन परेशान हैं। हाल ही भैरोगंज विजय नगर में चोरों ने यहां रहने वाले जेल अधिकारी के घर का ताला तोड़ा, पीजी कॉलेज के पीछे सचेन्द्र मिश्रा के घर लाखों के जेवरात चोरी हो गए जिसका पता पुलिस अभी तक नही लगा पाई है। वही जरा सी सफलता पर वाहवाही लूटने में उच्चाधिकारियों के नाम लिखते हुए अन्य दर्जनों पुलिस कर्मचारी की टीम का नाम लिखकर पुलिस वाहवाही लूटने, अपनी थोथी वाहवाही लूटने में पीछे नहीं रहती है।

पुलिस से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील मेहता व्दारा चाकूबाजो के विरुध्द सख्त है चाकूबाजो पर तत्परता से कार्यवाही हेतू निर्देशित किया जाता रहा है साथ ही अपराधियो के विरुध्द भी सख्ती से कार्यवाही हेतू प्रयत्नशील रहते है।

जो इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक मिश्रा एवं सी.एस.पी. श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी व्दारा उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुये पूर्व में भी सक्रियता से कार्यवाही की जाती रही है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 03/10/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काली चौक हनुमान व्यायाम शाला के पास चाकू लेकर व्यायाम शाला के सामने से गुजरने वाले लोगो को डरा धमका रहा है फिर चाकू को अपने कमर के पीछे रख लेता है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेत्तृव मे डूण्डासिवनी पुलिस व्दारा घेराबंदी कर एमपीबी आफिस के सामने व्यक्ति को पकड कर धारदार लोहे का चाकू जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है जो आरोपी के विरुध्द अपराध क्रंमाक 469/2025 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इसी क्रम मे दिनांक 03.10.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि मंडला रोड शराब दुकान के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है एंव आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जिसे घेराबंदी कर हिकमा अमली से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक बटन दार चाकू मिला जो आरोपी के विरुध्द अपराध क्रंमाक 471/2025 धारा 25(1-बी) (बी) आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी – शुभम पिता राधेश्याम उइके उम्र 19 साल नि. ग्राम सागर थाना बण्डोल जिला सिवनी।, रघुवीर पिता रमेश बघेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम मानेगांव थाना डूण्डासिवनी जिला सिवनी ।

जप्ती – आरोपी शुभम से पास से बकानुमा चाकू।, आरोपी रघुवीर के पास से बटनदार धारदार चाकू ।

सराहनीय कार्यः – निरी. सतीश तिवारी, प्र.आर. संजय यादव, रणजीत पटले, अमर उइके, आर. अनुराग दुबे, नीतेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, विक्रम, हिमांशु साहू (रक्षा समिति) अन्य थाना स्टाफ उप. रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *