नवागत कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की

सिवनी। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शनिवार को  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभागवार जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को कार्यों की प्रगति और आगामी रणनीति पर विशेष निर्देश दिए।

बैठक की शुरुआत पंचायत विभाग की योजनाओं से हुई। कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण एवं रोजगार सृजन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने “एक बगिया माँ के नाम”, खेत तालाब, अमृत सरोवर, पीएम आवास तथा प्रधानमंत्री जन मन जैसी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें और सक्रिय बनाने पर बल दिया।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने न्यायालयवार लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर देते हुए सभी प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज कर समय सीमा में  करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण मामलों पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने लक्ष्य अनुरूप वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नरवाई प्रबंधन पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नरवाई जलाने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही की जाए, साथ ही कृषि विभाग किसानों को नरवाई प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाए।

नगरीय निकायों – सिवनी, बरघाट, लखनादौन, केवलारी एवं छपारा – के सीएमओ से उन्होंने आवास प्लस एवं अमृत योजना अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति, कायाकल्प योजनाओं के कार्यान्वयन, अतिक्रमण हटाने, टैक्स बकाया वसूली तथा अन्य शहरी समस्याओं पर जानकारी प्राप्त की।

वन विभाग से पौधरोपण गतिविधियों एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं शिक्षा विभाग से पहली कक्षा में प्रवेश की स्थिति, विगत बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं सुधार की कार्ययोजना, साइकिल वितरण, स्कूली व लैपटॉप वितरण, एफएलएन गतिविधियां, बीईओ व बीआरसी के निरीक्षण की स्थिति, पीएम श्री एवं सीएम स्कूलों के संचालन, निर्माणाधीन सीएम राइस व छात्रावास भवनों की जानकारी ली।

सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए गए कि चिन्हांकित दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलवार शिविर आयोजित किए जाएं। आगामी 6 अक्टूबर से एल्मको द्वारा आयोजित होने वाले कृत्रिम उपकरण वितरण शिविरों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सीईओ जनपदों को हितग्राहियों के लिए सुगम आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर दिवस पर ही दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

मत्स्य विभाग से योजनावार लक्ष्य एवं प्रगति, तालाबों के पट्टों की स्थिति एवं मछुआ समितियों की गतिविधियों की जानकारी ली गई। खाद्य विभाग से खाद्यान्न वितरण, धान व सोयाबीन उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन, गिरदावरी की स्थिति तथा ई-केवाईसी की समीक्षा की गई। कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान जिलें में सोयाबीन के रकबे की जानकारी के साथ ही भावांतर योजना के क्रियान्वयन की बारे में जानकारी ली।

आयुष विभाग से औषधीय पौधों के उत्पादन एवं चिकित्सालय संचालन की स्थिति जानी गई। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन से जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्रों की उपलब्ध सुविधाएं तथा विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों की प्रगति की जानकारी प्राप्त हुई।

खेल विभाग से खेल प्रोत्साहन अभियान, प्रशिक्षण कार्य तथा सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग, आरईएस, पीआईयू एवं प्रधानमंत्री सड़क परियोजना  सहित अन्य निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्रगतिरत सड़कों एवं भवन निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई।

पीएचई एवं जल निगम से जल जीवन मिशन और समूह नल-जल योजनाओं की प्रगति जानी गई। कलेक्टर ने विशेष रूप से पायली समूह नल-जल योजना की गति तेज करने के निर्देश दिए। जनजातीय कार्य विभाग से उनके स्कूलों, छात्रावासों तथा छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा योजनाओं पर सर्व प्राथमिक में कार्य करने के निर्देश दिए।

रोजगार विभाग से रोजगार मेलों एवं कैरियर काउंसलिंग की जानकारी ली। आबकारी विभाग से राजस्व वसूली तथा अवैध शराब पर की गई कार्रवाई पर चर्चा की। महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या, संचालन की स्थिति, गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या, एनआरसी की स्थिति एवं पोषण माह की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

इसी प्रकार जिला पंजीयक से लक्ष्य अनुरूप वसूली, खनिज विभाग से खनिज संपदा एवं राजस्व की स्थिति, योजना अधिकारी से निधियों से संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली गई। सहकारी केंद्रीय बैंक से ऋण वितरण, वसूली, उर्वरक उपलब्धता व वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र से स्वरोजगार मूलक योजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों के विकास एवं भूमि आवंटन की जानकारी प्राप्त हुई।

उद्यानिकी विभाग को उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सालयों की स्थिति, विभागीय गौशाला, टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं की प्रगति जानी गई। उन्होंने जल संसाधान विभाग के अधिकारियों से रबी फसल के लिए सिंचाई परियोजना के सम्बंध में चर्चा कर तय समय सीमा में किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए नहरों की मरम्मत की कार्यवाही त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने अन्य विभागों के भी विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए और विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *