लूघरवाड़ा अग्राेहा भवन में उत्साह से मनाया गया महाराज अग्रसेन का 5179वां जन्मोत्सव

सिवनी। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन की सबका साथ-सबका विकास व समाजवाद की परिकल्पना पांच हजार वर्षो बाद आज भी जीवंत हैं। सरकारी योजनाओं में उनकी इसी दूरदृष्टि की झलक दिखाई देती है। महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलकर अग्रवाल समाज ने देश-दुनिया में अपनी विशेष पहचान स्थापित की है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। इस आशय के उद्गार महाराज अग्रसेन के 5179वें जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि श्री गोविंद अग्रवाल वर्धा ने लूघरवाड़ा अग्राेहा धाम परिसर में सोमवार को व्यक्त किए। कार्यक्रम में शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गोविंद अग्रवाल, वर्धा, डा. श्री राजेन्द्र अग्रवाल कामठी, श्री राजकुमार जी अग्रवाल छिंदवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल छपारा व अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने माता महालक्ष्मी व महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पहले सभी ने महाराजश्री अग्रसेन का विधिवत पूजन-हवन व महाआरती में भाग लिया। मंचीय समारोह में अतिथियों का स्वागत, परिचय, उद्बोधन के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। वर्धा नागपुर के जाने माने उद्योगपति श्री गोविंद अग्रवाल ने कहा कि समाज की नई पीढ़ी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद महानगरों में नौकरी को प्राथमिकता दे रही है। जबकि व्यापार के क्षेत्र में अग्रवाल समाज अग्रणी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं का उद्यम व व्यवसाय प्रारंभ करना चाहिए, जिससे वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में समक्ष बन सकें। उन्होंने सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि बेटियों की शादी के लिए महानगरों को प्राथमिकता दी जा रही है, इससे अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। बेटियों के विवाह में विलंब हो रहा है। ऐसे में महानगर नहीं बल्कि हमें अपने शहर व पड़ोस में संस्कारी परिवार तलाश करना चाहिए, जिससे संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि माता-पिता के आर्शीवाद के बिना कोई भी व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। सारे तीर्थ का फल माता-पिता की सेवा से मिलता है। साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी को सीख देते हुए लेने के लिए हमें देना सीखना होगा। हम सभी समाज के ऋणी है, इसलिए हमें किसी ना किसी रूप में समाज को अपना सहयोग निरंतर देते रहना चाहिए।

भवन निर्माण में सहयोग राशि देने की घोषणा –  डा. राजेन्द्र अग्रवाल कामठी ने कहा कि अग्रवाल समाज पर मां लक्ष्मी की बहुत कृपा है। इसीलिए समाजसेवा के कार्यों में धन की कमी कभी आड़े नहीं आती। जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाज सदैव तत्पर रहता है। सिवनी अग्रवाल समाज समिति के कार्यो को सराहना करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। भवन में चल रहे नवीन हाल व अन्य कार्यो की अतिथियों ने सराहना की। उन्होंने महाराज अग्रसेन के सिद्धांत एक ईट-एक सिक्का को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा के कार्यो में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम को श्री राजकुमार अग्रवाल छिंदवाड़ा और श्री प्रमोद अग्रवाल छपारा ने संबोधित करते हुए सिवनी समाज के निरंतर चलने वाली सामाजिक गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रशंसनीय बताया। अतिथियों व अन्य सामाजिकजनों ने मंचीय कार्यक्रम के दौरान निर्माणाधीन भवन के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की।

मेद्यावी विद्यार्थियों व प्रतिभागियाें को किया सम्मानित – मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक श्री श्याम खेमुका, स्टेरिंग कमेटी के श्री नरेन्द्र अग्रवाल, डा. श्री रमाशंकर अग्रवाल, श्री दिनेश अग्रवाल, भाजपा उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल (भालोटिया), सभी पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी व सदस्य मंचासीन रहे। मंचीय कार्यक्रमों को सफल बनाने में युवा समिति, सभी सदस्यों-पदाधिकारियों व महिला सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन श्रीमति दीपिका अग्रवाल, श्रीमती शिखा मोदी, सुश्री हिमांशी भालोटिया ने किया। समाज मेधावी विद्यार्थियों, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम-द्वितीय स्तर पर रहने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। साथ ही साल भर विशेष सेवाएं देने पर सहसचिव श्री सुनील अग्रवाल, श्री अभिनव गोलू अग्रवाल, श्रीमती शारदा अजय अग्रवाल को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सिवनी अग्रवाल समाज समिति की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मनित किया गया। महासचिव श्री नरेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थितजनों, पुलिस-प्रशासन, सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। समारोह में अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारी, सदस्य, समाज की महिलाएं, पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

प्रमुख मार्गो से निकली भव्य वाहन रैली – अग्रवाल समाज द्वारा भव्य वाहन रैली छिंदवाड़ा रोड श्याम कुंज से सुबह 11 बजे निकाली गई। महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढ़िया, शंकर मढ़िया, नगर पालिका चौक, शुक्रवारी, गणेश चौक, कचहरी चौक, सिंधिया तिराहा, बाहुवली चौक, सर्किट हाउस से होते हुए रैली लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा धाम पहुंची। जगह-जगह रैली पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में साथ पहुंचे अतिथियों का भवन द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। महाराजश्री का हवन-पूजन श्री संदीप पत्नी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने किया। महाराजश्री के हवन, पूजन व महाआरती के बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *