भगवान वेंकटेश्वर की मंगल आरती ने किया भाव विभाेर

अग्रवाल समाज की महिलाओं, बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति

सिवनी। प्रत्यक्ष दिव्यं, गोविंदा, बालाजी और श्रीनीवासा नाम से विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर के दिव्य और अलौकिक दर्शन की झांकी महाराज अग्रसेन जन्मोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अग्रकुल प्रर्वतक श्री 1008 महाराजा अग्रसेन की 5179वां जन्मोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रमों में 19 सितंबर शुक्रवार को अग्रसेन सखी मंच द्वारा विशेष रूप से भारत में आंध्रप्रदेश की तिरूमाला पहाड़ियों की सातवीं चोटी पर स्थापित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में विराजित भगवान वेंकटेश्वर की मंगल आरती और झांकी प्रस्तुत की। श्रीमती शारदा अजय अग्रवाल ने भगवान वेंकटेश्वर की झांकी प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को भाव विभोर कर दिया। भगवान वेंकटेश्वर को कलयुग में दुख हरता के रूप में माना जाता है। भगवान गोविंदा को लेकर उपस्थितजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा अनुसार अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। निर्णायक के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती डेजी ठाकुर व श्रीमती रेशु जैन का स्वागत व सम्मान पदाधिकारियों व मंच की महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। मंच संचालन श्रीमती रेखा अनिल अग्रवाल, श्रीमती अंजु रवि अग्रवाल, श्रीमती प्रायूषी प्रवेश भालोटिया ने किया।

सदाबहार गीतों पर दी शानदार प्रस्तुति – कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं, युवक-युवती ग्रुप द्वारा जीरो से हीरो डांस प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पुराने सदाबहार गीतों पर बच्चों व महिलाओं के ग्रुप ने शानदान प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। हरफनमौला अभिनेता शमी कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी पर आधारित गीतों पर शानदार कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों का मनमोह लिया। महिलाओं के दो तथा बच्चों के पांच ग्रुप ने विभिन्न गीत-संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं जस्ट डांस रेट्रो थीम पर 3 से 6 साल के बच्चों ने अभिनय की प्रस्तुति दी। इसके अलावा रील बनाओ प्रतियोगिता में किटी पार्टी पर धारित एक लघु नाटिका को सभी ने खूब पसंद किया। इससे पहले दोपहर में खड़े गरम मसाले के गहने बनाओ, दलहात बान की प्लेट सजाओ, मूंग दाल की मंगोड़ी डालकर आकृति बनाओ, फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं, बच्चों व युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

छिंदवाड़ा रोड से विशाल वाहन रैली – अग्रवाल समाज के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि 22 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे विशाल वाहन रैली छिंदवाड़ा रोड श्याम कुंज पुरूषोत्तम अग्रवाल के निवास से प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए लूघरवाड़ा अग्रोहा धाम पहुँची। यहां महाराजश्री अग्रसेन का विधिवत पूजन-हवन व महाआरती के बाद समारोह के मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत, परिचय, उद्बोधन व पुरस्कार वितरण हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  गोविंद अग्रवाल वर्धा, डा. राजेन्द्र अग्रवाल कामठी, राजकुमार अग्रवाल छिंदवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रमोद कुमार अग्रवाल छपारा उपस्थित रहे। समारोह के बाद शाम 4 बजे से अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चौक से परम्परानुसार महाराजश्री की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *