सिवनी। नारी शक्ति शिविर मै बुधवार को बीएमओ मैडम के मार्गदर्शन में चार निश्चय मित्र बनकर चार टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया।
बीएमओ मैडम, डॉ शर्मा सर, डॉ अहिरवार सर , डॉ हरिनखेड़े मैडम , जो निश्चय मित्र बने और फूड बास्केट का वितरण किया। बुधवार को कुल 12 xray किया गया जिसमें 2 सस्पेक्टेड पॉजिटिव निकले ।
आगामी तिथियों मै phc लेबल मै कैंप आयोजित कर xray कर नए रोगियों को खोजा जाएगा ।
सांसद प्रतिनिधि विकाश जैन योजना से प्रेरित होकर 10 फूड बास्केट देने व साहू ज्वैल्स का जिन्होंने 5 फूड बास्केट देने की घोषणा की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।