सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के नेतृत्व में एवं एएसपी दीपक मिश्रा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में ग्राम सिमरिया निवासी जीवन उर्फ सतीश बघेल की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले सभी सातों आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दिनांक 13/09/2025 की रात्रि करीबन 09/00 बजे ग्राम सिमरिया निवासी विक्की उर्फ विक्रम बघेल द्वारा अपने साथी सुभाष बघेल, अंकिल बघेल, अमन बघेल, पंकज बघेल, दीनू उर्फ दिनेश निर्मलकर एवं अंकुश राय के साथ मिलकर जीवन उर्फ सतीश बघेल को पुरानी रंजीश के चलते जीवन बघेल के ग्राम सिमरिया स्थित घर के अंदर घुसकर जीवन बघेल को हाथ मुक्के एवं बांस के डंडो से पैर , पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में मारपीट कर अधमरा कर एवं बेहोस अवस्था में छोड़कर उसके घर के बाहर की शटर पर ताला लगाकर चले गये जो जीवन के परिजनों को घटना की जानकारी लगने पर घर का तोड़कर जीवन बघेल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर गये जहां ईलाज दौरान दिनांक 14/09/2025 को सुबह जीवन बघेल की मृत्यु हो गई जिस पर थाना कोतवाली सिवनी में विक्की उर्फ विक्रम बघेल एवं उनके साथियों के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया एवं घटना में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ कर विधिवत् गिरफ्तारी के पश्चात् जेल भेजा गया हैं।
गिरफ्तार आरोपी :-
- सुभाष बघेल पिता बबलू बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुदवारी थाना बंडोल जिला सिवनी ।
- अंकित बघेल पिता रामकुमार बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पुसेरा थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी।
- विक्की उर्फ विक्रम सिंह बघेल पिता राजकिशोर बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया
- अमन बघेल पिता रामकिशोर बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गंगई थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी।
- पंकज बघेल पिता स्व. मुकेश बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लोनिया थाना कोतवाली जिला सिवनी 6. दीपू उर्फ दिनेश निर्मलकर पिता सालिकराम निर्मलकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हिनोतिया थाना कान्हीवाड़ा हाल जनता नगर टपरा मोहल्ला सिवनी।
- अंकुश राय पिता रवीन्द्र राय उम्र 24 वर्ष निवासी स्टेशन वार्ड केवलारी हाल कटंगी नाका सिवनी।
विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कोतवाली श्री किशोर वामनकर, उनि दयाराम शरणागत, देवेन्द्र उइके, राहुल काकोडिया, सउनि दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. योगेश राजपूत, शेखर बघेल, बिनेश बघेल आर. अमित, अजेन्द्र, प्रतीक, सिध्दार्थ, सुधीर, रविन्द्र, अंकित, मिथलेश, पंकज, जितेन्द्र, सतीश, लक्ष्मीप्रसाद, योगेश, म.आर. दीपाली, निशा, कीर्ती, मिथलेश्वरी आर. चालक इरफान एवं चीता स्टाफ की विशेष भूमिका रहीं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।