सिवनी। केवलारी तहसील की होनहार बेटी निकिषा बघेल, सुपुत्री रघुनंदन सिंह बघेल एवं श्रीमती राजकुमारी बघेल ने मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 14 वां स्थान प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। उनका चयन प्रतिष्ठित पद सहायक संचालक (वित्त विभाग) पर हुआ है। जिले का एक और गौरव मानी जाने वाली सुश्री निकिषा ने पाँचवीं तक की शिक्षा दीप ज्योति पब्लिक स्कूल, केवलारी से ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कक्षा 6 वीं से आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा से पूरी करते हुए स्नातक शिक्षा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर से तथा स्नातकोत्तर शिक्षा राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा से की।
शिक्षा के साथ-साथ निकिषा ने एनसीसी में भी सक्रिय रहते हुए अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का अनुभव प्राप्त किया साथ ही इन्होंने ताइक्वांडो में क्षेत्रीय स्तर प्रतिनिधित्व कर खेल क्षेत्र में भी प्रतिभा दिखाई।
आज सिवनी मुख्यालय पर अनिल जायसवाल के निवास स्थान पर सुश्री निकिषा बघेल का जायसवाल परिवार एवं सद्भाव ग्रुप के सदस्यों में नवल ठाकुर, आशीष गोलू सक्सेना, पिंकी उपाध्याय, ऋषिकांत त्रिवेदी, नन्दन श्रीवात्री, करम सिंह बघेल, विनीत जायसवाल, ओम सराठे, टिंकू ठाकरे, भूपेंद्र ठाकुर, निशांत तिव्हन, डेनियल, श्याम उइके, बाबा भाई सहित अन्य सदस्यों ने आत्मीय स्वागत करते हुए उनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर निकिषा ने अपनी इस उपलब्धि पर अपने माता-पिता, पारिवारजनों, गुरू जनों सहित सभी सहयोगियों का ह्रदय से धन्यवाद देते हुए आभार जताया। निकिषा की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। उन्होंने साबित किया है कि “यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर हो तो सफलता निश्चित है। निकिषा बघेल की मेहनत और सफलता केवलारी और सिवनी जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।