सिवनी। कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या में अभी भी वृद्धि बनी हुई है ऐसे में प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण न फैले इसके लिए जिले भर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बावजूद भी अनेक छोटे बड़े व्यापारी अपनी किराना, जनरल व अन्य दुकान जिन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिली है वह सुबह से रात तक चोरी छुपे अपनी दुकान से ग्राहकों को सामग्री बेच रहे हैं। इससे कोरोना वायरस के मरीजों के बढ़ने, संक्रमण फैलने का खतरा सतत रूप से बना हुआ है। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने गांव बंडोल, बांकी, कलारबाकी, मुंगवानी, बल्लारपुर बीसावाड़ी के ऐसे ऐसे दुकानदार व्यापारी जो कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर अपनी दुकानें चोरी छुपे संचालित कर रहे हैं उन्हें अंतिम चेतावनी दी है। सभी दुकानदार एवं व्यापारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि
ग्राम बखारी व अन्य गांव के समस्त व्यापारियों एवम दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि लगातार आपको थाना प्रशासन बंडोल द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन के नियमो का पालन करने हेतु चेताया गया है किंतु आप समस्त दुकानदारों द्वारा शासन के निमयों का उलंघन किया जा रहा है। इस हेतु थाना प्रशासन द्वारा आपको एक बार फिर से ग्राम कोटवार द्वारा मुनादी के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चेताया जा रहा है कि आप सभी शासन के निमयों का पालन करते हुए चोरी से अपनी दुकानें खोलकर भीड़ एकत्रित न करे एवं जिन किराना दुकानदारों को sdm सिवनी द्वारा होम डिलेवरी हेतु अधिकृत किया गया है वो सिर्फ होम डिलेवरी के माध्यम से लोगो तक किराना सामग्री पहुँचावे, दुकाने खोलकर सामग्री विक्रय न करे, यदि किसी दुकानदार द्वारा दुकान खोलकर सामग्री विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसकी दुकान को शील कर उनके संचालको के विरुद्ध थाना बंडोल में धारा 188 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।