सिवनी। बरघाट में कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर पर ही रह रहे एक शख्स की मौत हो गई। उसके घर से जब दुर्गंध आने लगी तो लोगों को उसकी मौत की जानकारी हुई। इसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार कराया। अकेला रहता था मजदूर- मुन्ना की पत्नी का दो साल पहले देहांत हो चुका है। जिसके बाद से वह घर में अकेला ही रहता था। माना जा रहा है कि उसकी दो-तीन दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस द्वारा नगर परिषद को सूचना देने के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने मुन्ना का अंतिम संस्कार किया।
यह है मामला – बरघाट नगर के वार्ड क्रमांक एक में रहने वाले मजदूर मुन्ना सरेयाम (50) कोरोना कर्फ्यू के बाद घर पर ही रह रहा था। गुरुवार सुबह जब उसके घर से दुर्गंध आई तो आसपास निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ पड़ोसियों ने घर में प्रवेश कर देखा तो मुन्ना की मौत हो चुकी थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।