सिवनी/बरघाट। आज संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी के दौर से गुजर रहा है। हर कोई अपने-अपने स्तर से सुरक्षा के उपाय अपना रहा है। कोरोना से संक्रमित होकर न जाने कितने लोग असमय ही काल के गाल में समाहित हो रहे हैं। इस महामारी ने बरघाट क्षेत्र के भी बहुत से संक्रमित सामने आ रहे हैं। बरघाट क्षेत्र जो 90 से अधिक ग्रामों को आपस में जोड़ता है, पूरे क्षेत्र मे बरघाट मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के कारण यहां दूर-दूर ग्रामों के लोग स्वस्थ लाभ लेने आते हैं। अभी वर्तमान मे क्षेत्र मे रोजाना कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहा है तो उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है। और लगातार जिला चिकित्सालय में बेड ना होने पर मरीज को इधर-उधर भटकना पड़ता है जिस चलते इलाज में देरी के कारण मरीज को और अधिक कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका और रुपयो की बर्बाद भी होती है। इन सब बातों के मद्देनजर बरघाट क्षेत्र में भी सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जाने के लिए बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने कई बार इस संबंध में मुख्यमंत्री, जिले के कोविड़ प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं वि.ख. चिकित्सा अधिकारी से अनेक बार पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से निवेदन किया गया। लेकिन बरघाट में कोविड- सेंटर प्रारंभ ना किए जाने के बाद बरघाट विधायक 1 मई क्षेत्रवासियों को लिखे पत्र मेंं कहा था कि 1 मई तक कोविड सेंटर ना खोलेेेे जाने पर वह उपवास करेंगे। इस समय संबध मेंं विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बरघाट जैसे छोटे से क्षेत्र में भी इस बीमारी ने रौद्र रूप दिखाया और बहुत सारे लोगों को समय से पहले हमने खो दिया। यदि इस क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर खुल जाए, तो निश्चित ही बहुत सारी जान आज भी बचाई जा सकती है। उन्होंने बरघाट के साथ साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के में भी कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जाने की बात कही थी, जिसे शासन द्वारा प्राारंभ किए जानेे पर वह 1 मई से उपवास करेंगे। क्षेत्र भर के नागरिक विधायक के साथ करेगे उपवास – सर्वसुविधा युक्त कोविड सेंटर खोलने की मांग को लेकर बरघाट नगर सहित क्षेत्र के निवासी विधायक विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के साथ साथ उपवास रखेंगे, क्षेत्रवासी जो जहां पर निवारत वो अपने घर पर ही उपवास रखकर विधायक की मांग का समर्थन करेगे। इस संबंध में बरघाट नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल ने बताया कि बरघाट नगर व क्षेत्र के कांग्रेसीयो के साथ-साथ आम नागरिक भी अपने घर पर ही उपवास रखकर बरघाट मे सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 सेंटर खोलें जाने की मांग का समर्थन करेंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।