थाना छपारा व्दारा वर्ष 2012 से गुम नाबालिक बालिका को अथक प्रयास व्दारा दस्तयाब कर परिवार से मिलाया गया।
सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी व्दारा जिले मे गुम हुये नाबालिक बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलवाया जा रहा है उक्त अभियान मे थाना छपारा को एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 21/04/2012 को प्रार्थी सहूलाल यादव व्दारा थाना छपारा मे रिपोर्ट लेख कराया गया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है दिनांक 21/04/2012 से लगातार अपर्हता को ढूढने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु अपर्हता का कोई पता नही चल पाया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी व्दारा प्रकरण की समीक्षा उपरांत अपर्हता की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम व्दारा मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यो की सहायता से अपर्हता के संबंध मे जानकारी प्राप्त करना प्रारंभ किया गया प्रयास उपरांत अपर्हता की लोकेशन जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश मे होना पायी गयी जिसे पुलिस टीम व्दारा जाकर दस्तयाब किया गया एंव परिवार से मिलाया गया। पुलिस व्दारा 13 वर्षो से अधिक अवधि से गुम हुई नाबालिक बालिका को अथक प्रयासो एवं मेहनत कर दिनांक 30/08/2025 को दस्तयाब कर परिवार से मिलाया गया है।
सराहनीय कार्य :- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन श्रीमान अपुर्व भलावी, उनि मंजू रहांगडाले, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, शिवकुमार सूर्यवंशी, आशीष मानेश्वर, विनोद धुर्वे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।