सिवनी। विगत कुछ दिनो से आवारा कुत्तो के व्दारा लगातार हमले करने की शिकायते सुनने मे आ रही है इसमे बीच मे कुछ बच्चो के भी घायल होने की जानकारी प्राप्त होते रही है जिसमे कुछ बच्चे गंभीर रुप से घायल भी हुए है।

इसी क्रम मे दिनांक 26/08/25 को रात लगभग 9 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि एक दो वर्षीय बालक प्रज्ञा नर्सरी के सामने अकेला था जिसे आवारा कुत्ते काटने के लिए दौड रहे थे जो बालक रो रहा था तभी वहा से गुजरने वाले एक राहगीर ने बालक को रोते व कुत्तो को बालक झप्पटे देख कुत्तो से उक्त बालक को बचाया साथ ही अज्ञात बालक के परिजनो के संबध मे जानकारी न मिलने पर थाना डूण्डासिवनी सुपुर्द किया गया जहां से डूण्डासिवनी पुलिस स्टाफ के व्दारा उक्त बालक के परिजनो का पता किया जो उक्त बालक ग्राम पलारी थाना डूण्डासिवनी निवासी रमेश मिश्रा का होना पाया गया बालक का नाम अभिजीत मिश्रा था जो तस्दीक उपरांत उसके माँ सोनू मिश्रा एंव पिता रमेश मिश्रा के सुपुर्द किया गया।
बालक के सुरक्षित मिलने पर बालक के परिजनो के व्दारा उक्त राहगीर रकीब खान पिता अजीज खान उम्र 34 वर्ष निवासी अमीनगंज बरघाट एंव डूण्डासिवनी पुलिस का हृदय से धन्यवाद दिया।
पुलिस ने 3 साल के बच्चे को आधे घंटे में ढूंढ निकाला

कोतवाली पुलिस ने शहर के फिल्टर चौक से लापता हुए 3 साल के बच्चे को आधे घंटे के भीतर ढूंढकर उसके परिवार को सुरक्षित सौंप दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और फ़िल्टर चौक निवासी अभिषेक भलावी ने रविवार सुबह लगभग 9 बजे कोतवाली थाने में सूचना दी कि उनका 3 साल का बेटा मन्नत भलावी खेलते-खेलते लापता हो गया है. उन्होंने और उनके परिवार ने काफी देर तक उसे ढूंढा लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला।
बच्चे के लापता होने की खबर मिलते ही, थाना प्रभारी बावनकर ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने शहर में तैनात सभी चीता टीम को बच्चे की तलाश में लगा दिया। पुलिस टीमों ने फ़िल्टर चौक और उसके आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया.
पुलिस की मेहनत रंग लाई और सिर्फ आधे घंटे के भीतर ही बच्चा नागपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास मिल गया. बच्चा पूरी तरह सुरक्षित था। इसके बाद, पुलिस ने तुरंत बच्चे के परिवार को इसकी सूचना दी और उसे उनके हवाले कर दिया. अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. पुलिस की इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई से हर तरफ़ उनकी प्रशंसा हो रही है।
बच्चे को ढूंढने में चीता पुलिस प्रदीप चौधरी, सतीश इनवाती, रविन्द्र डहरिया, रत्नेश कुशवाह, लोकेश सरयाम, विनय सेंगर, थाना लखनवाड़ा से अभिषेक डहरिया की भूमिका रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

