Breaking
15 Jan 2026, Thu

गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद व्दारा नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वालो के विरुध्द तत्वरित व सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया जाता रहा है। साथ ही ठगी से पीडित व्यक्तियों को न्याय दिलाने हेतू प्रयत्नशील रहते है।

जो इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं सी.एस.पी.सिवनी श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी व्दारा उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुये पूर्व में भी सक्रियता से कार्यवाही की जाती रही है।

दिनांक 28/08/2025 को प्रार्थी प्रदीप कुडापे के साथ करीबन 15 लोगो ने थाना उपस्थित आकर आवेदन दिये कि मेडीकल कालेज कण्डीपार सिवनी मे गार्ड की नौकरी करने वाले नयन डेहरिया ने जिला अस्पताल सिवनी मे गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर आवेदको से पैसे लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर आवेदको के साथ 59 हजार रुपये की धोखाधडी करने पर आरोपी नयन डेहरिया के विरुध्द थाना डूण्डासिवनी मे धोखाधडी का अपराध पंजीबध्द किया गया है। आरोपी के व्दारा करीबन 40-45 लोगो के साथ इसी प्रकार की धोखाधडी की गयी है जो आवेदको के उपस्थित आने पर धोखाधडी की राशि मे इजाफा हो सकता है। आरोपी के व्दारा धोखाधडी के पैसो से महंगे मोबाईल व मोटर साईकिल खरीदी गयी थी जिसे जप्त किया गया।

थाना प्रभारी निरी. सतीश तिवारी के नेत्तृव मे थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की लगातार तलाश पतासाजी करते हुए को आरोपी नयन डेहरिया को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – नयन डेहरिया पिता रामनाथ डेहरिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आमोली चौकी सुनवारा थाना धनौरा हाल शक्ति नगर मानेगांव जिला सिवनी (म.प्र.)।

जप्तीः- दो मोबाईल कीमती करीबन 30 हजार, एक हीरो कंपनी की मोटर साईकिल कीमती लगभग 70 हजार रुपये एंव दस्तावेज कुल कीमती -1 लाख रुपये निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि बालकृष्ण त्रिगाम, प्रआर. सुन्दरश्याम तिवारी आर. रवि धुर्वे, नितेश राजपूत, विक्रम देशमुख, कृष्णकुमार भालेकर।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *