सिवनी स्वास्थ्य

जिलें में 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू, कोरोना योद्धा सेल का गठन,, 146 हुए स्वस्थ, और,,,

सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पूर्व में दिनांक  12 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे से  22 अप्रैल  2021  की प्रातः  6:00 बजे तक  की अवधि के लिए जारी किए गए कोरोना कर्फ्यू के आदेश को 8 मई 2021 की प्रातः 6:00 बजे तक की अवधि के लिए बढ़ाने के आदेश जारी किये हैं।  उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

शासकीय अधिकारी -कर्मचारियों के हित मे कोरोना योद्धा सेल का गठन

सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सिवनी जिले में पदस्थ / कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर वे तत्काल उपचार हेतु चिकित्सक की सलाह लें। इस दौरान वे कोरोना टेस्ट भी अनिवार्य रूप से कराए । यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो वह तत्काल शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में अपनी सुविधा अनुसार उपचार कराये। अधिकारी-कर्मचारी को पॉजिटिव आने की सूचना जिला कार्यालय में स्थित कन्ट्रोल रूप हेल्पलाईन नम्बर 07692-225866 पर देने के भी निर्देश दिए गए हैं,ताकि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा सके। इसी तरह जिले में शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के हितों का ध्यान में रखते हुए जिला कोरोना योद्धा सेल का गठन किया गया है तथा अपर कलेक्टर सिवनी श्री मूलचंद वर्मा ( मोबाईल नम्बर- 09425095670) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को अथवा उनके परिवार के सदस्य को कोरोना उपचार के संबंध शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नोडल अधिकारी को सूचित किया जा सकता हैं। यदि कोविड-19 बीमारी के कारण से शासकीय अधिकारी / कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो कोरोना योद्धा योजना में उनके परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिला कोरोना योद्धा सेल द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

146 हुए स्वस्थ, वहीं 138 नये मरीज मिलें, 931 एक्टिव केस – जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 146 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 138 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं। जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 90038 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 4865 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 3915 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 931 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 809 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं। 

कोविड वैक्सीनेशन के अगले चरण तहत 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति को लगेंगे टीके

सभी व्यक्ति करवाये अपना पंजीयन

सिवनी। वैश्विक कोरोना संक्रमण के विरुद्ध देश भर संचालित वृहद टीकाकरण कार्यक्रम के 01 मई से प्रारंभ हो रहे अगले चरण के तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिक को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। जिसके लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ हो गयी हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग किया जा सकता हैं।

cowin एप्प पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। Cowin ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्टेप 1-इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा।इस OTP को वैरिफाई कराना होगा।इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे। स्टेप-2 इसके उपरांत आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी।फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं।इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा।सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। स्टेप -3 यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।इसी तरह से आप आरोग्य सेतु/ उमंग ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। क्र.226/

30 अप्रैल को नहीं लगेंगे कोरोना के टीके

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के सभी सत्र निरस्त

सिवनी। सिवनी- मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 30 अप्रैल को कोविड-19 टीकाकरण के समस्त सत्र निरस्त कर दिये गये हैं । इनमें जिला अस्पताल परिसर जीएनएमटीसी केंद्र भी शामिल हैं । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान के अनुसार 30 अप्रैल को कोरोना वेक्सीनेशन कार्य को निरस्त करने के पीछे 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण सत्रों की पुनर्रचना(अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थलों पर) की प्रक्रिया, टीम सदस्यों का प्रशिक्षण एवं अवश्यक अपेक्षित प्रोटोकॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रमुख उद्देश्य है । जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 1 मई 2021 से प्रारम्भ हो रहे कोरोना टीकाकरण के नये चरण के लिये जिले के लिए सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं सुपरविजन सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए शहरी टीकाकरण अधिकारी के द्वारा की जाएगी। 


मध्यप्रदेश के 18 जिलों में आज पहुँची 540 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

ऑक्सीजन टैंकरों की सतत ट्रेंकिंग भी

सिवनी। प्रदेश के विभिन्न शहरों में गत दिवस 28 अप्रैल को 540 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुँची। ट्रेन और टैंकरो के माध्यम से आने वाली ऑक्सीजन कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। राज्य सरकार के प्रयासों से आवश्यक माँग से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति होना शुरू हो गई है। ऑक्सीजन लेकर आ रही ट्रेन और प्रत्येक टैंकर की ट्रेंकिंग भी की जा रही है।
    बुधवार 28 अप्रैल को 6 टैंकरों से 107 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भोपाल पहुँची। इसीक्रम में विदिशा जिले के लिए 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टैंकर पहुँचा है। ग्वालियर के लिये 4 टैंकरों से 50 मीट्रिेक टन, इंदौर के लिए 6 टैंकरों से 119.5 मीट्रिक टन, जबलपुर के लिए 3 टैंकरों से 53 मीट्रिक टन, रीवा के लिए 3 टैंकरो से 47 मीट्रिक सागर के लिए 2 टैंकरो से 30 मीट्रिक टन, कटनी के लिए 2 टैंकरो से 15 मीट्रिक टन, शहडोल के लिए एक टैंकर से 10 मीट्रिक टन,छिंदवाड़ा के लिए एक टैंकर से 16.5 मीट्रिक टन, रतलाम के लिए एक टैंकर से 16.5 मीट्रिक टन, दतिया के लिए एक से 5 मीट्रिक टन, खण्डवा के लिए एक टैंकर से 10 मीट्रिक टन, उज्जैन के लिए 2 टैंकरों से 26 मीट्रिक टन, शिवपुरी के लिए एक टैंकर से 4.5 मीट्रिक टन, छतरपुर के लिए एक टैंकर से 4.5 मीट्रिक टन, मंडीदीप रायसेन के लिए एक टैंकर से 10 मीट्रिक टन और सतना जिले के लिए एक टैंकर से 6.2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुँचाई गई। माँग से अधिक हो रही ऑक्सीजन आपूर्ति – प्रदेश में कोविड मरीजों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप 471 मीट्रिक टन ऑक्सीजन टैंकरों की जरूरत के विरूद्ध 540 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुँची है। इससे जिलों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
भोपाल जिले में 93 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, जबकि यहाँ के लिए 107 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गयी है। इनमें से 80 मीट्रिक टन बोकारो से, 10 मीट्रिक टन कर्जन से और 17 मीट्रिक टन लिण्डे भिलाई से आई। इंदौर में 113 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत के विरूद्ध 119.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गयी है। इसमें से 88 मीट्रिक टन रिलायंस जामनगर, 6 कर्जन और 25.5 मीट्रिक टन लिण्डे भिलाई से पहुँची।
   इसी तरह जरूरत के आधार पर विदिशा में 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कर्जन से आई है। ग्वालियर में 43.7 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत के विरूद्ध 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है। इनमें से 17 मीट्रिक टन बोकारो से, 18 मीट्रिक टन मोदीनगर से और 15 मीट्रिक टन भिलाई से आई। जबलपुर में 47 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, जबकि 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गयी है। इसमें से 11 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बोकारो, 21.2 मीट्रिक टन आर.एस.पी और 20.68 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बी.एस.पी भिलाई से आई।
   रीवा में 30 मीट्रिक टन  की जरूरत के विरूद्ध 47 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गयी है। इसमें से 30 मीट्रिक टन बोकारो और 17 मीट्रिक टन लिंडे भिलाई से ऑक्सीजन पहुँची सागर में 30 मीट्रिक टन की जरूरत है, और 30 मीट्रिक टन आवंटित की गयी है। यहाँ पर 20 मीट्रिक टन वीएसपी भिलाई और 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बोकारो से आई। कटनी में 6 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत के विरूद्ध 15 मीट्रिक टन आवंटित की गयी है। इनमें से लिण्डे भिलाई से 10 और जेएसपीएल अंगुल से 5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुँची।
   शहडोल में 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जेएसपीएल अंगुल, छिंदवाड़ा में 16.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लिण्डे भिलाई से, रतलाम में 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रिलायंस जामनगर से दतिया में 5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बोकारो से, खण्डवा में 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कर्जन से, उज्जैन में 26 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जामनगर से पहुँची।
   शिवपुरी में 4.5 मीट्रिक टन जी.एस.पी.एल अंगुल से, छतरपुर में 4.5 मीट्रिक टन जेएसपीएल अंगुल से, मंडीदीप में 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लिण्डे भिलाई से और सतना में 6.2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जेएसपीएल अंगुल से आई। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *