सिवनी। जिले के सुरुद आदिवासी ग्राम अंचल में केदारपुर सोसायटी के नई साख समिति झिंझरई में इस साल प्रबंधक ओर सेल्समैन की लापरवाही से 22 गांव के किसानों की जरूरत अनुसार डिमांड ओर परमिट नहीं कटे गए जिससे ग्राम पंचायत झिंझरई, झुरकी,ब्यौहारी, बुधेरा, पददीकोना, धनवाही, के किसानों को यूरिया नहीं मिली फसल खराब हो रही हे जिसकी शिकायत समाजसेवी किसान नारायण बैजनाथ सिंह ने सी एम हेल्पलाइन में किए जिसका नंबर 33942159 हे जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई कृपया कर जिला कलेक्टर से निवेदन हे जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करते हुए किसानों को झिंझरई केंद्र से यूरिया वितरण कराकर किसानों को राहत पहुंचने की दया करे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।