योग प्रतियोगिता में दिखाया हुनर, भोपाल में करेंगें योग

सिवनी। जिला सिवनी योगा सनस्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं महर्षि पतंजलि योग ध्यान साधना संस्थान सिवनी के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिवस रानी लक्ष्मीबाई स्कूल दलसागर तालाब के पास सिवनी में विशेष योग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । सिवनी जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़करइस योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

संपूर्ण मध्य प्रदेश से योग्य निर्णायकों के रूप में भोपाल से दीपक जैन जबलपुर से शुभम गुप्ता छिन्दवाड़ा से हेमंत महारे  निर्णय किये। कार्यक्रम के संचालक सचिन तिवारी मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं सहसंचालक  हेमंत महारे ने बताया की अतिथि एवं विशेष अतिथि के एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य गणतथा कार्यक्रम के अध्यक्ष योग – सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र सहित  महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की प्रिंसिपल एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष आराधना राजपूतएवं सचिव मीना अग्रवाल के सहित कोषाध्यक्ष गगन देशमुख ने बाहर से आए सभी स्कूलों के बच्चों को व्यवस्थित रूप से योग अभ्यास के पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाशाली योगासन क्रियाओं के माध्यम से सभी निर्णायक मंडलों को आश्चर्य में डाल दिया। संगठन के कोषाध्यक्ष गगन देशमुख ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने बड़ी ही मेहनत से निष्पक्ष रूप से प्रतिभागियों का प्रथम द्वितीय स्थान में गोल्ड एवं रजत पदक देकर सम्मानित चयन कर बाकी को प्रमाण पत्र दे पुरुस्कृत किया गया।

स्तर की प्रतियोगिता हेतु भोपाल भेजने के लिए चयन किया गया है। सिवनी जिले कायह गौरवशाली अवसर है कि यहां से 40-50 बच्चे बच्चियों को प्रदेश स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भोपाल भेजा जा रहा है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *