सिवनी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर इशरत बानो को स्वास्थ्य सेवाओं के सफल क्रियान्यन में प्रशंसनीय कार्य करने पर बीते 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी सहित सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सिवनी उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इशरत बानों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा भी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। इशरत बानों को सम्मानित किये जाने से उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।