दो आरोपियों से 70000 रुपये का एमडी पावडर जब्त
सिवनी। जिले में अधिकांश युवा पीढी नशे में लिप्त रहकर आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो रहे हैं, जिले के नेता समाजसेवी अगर ईमानदारी से समाज हित में कार्य करें तो जिले में नशे पर पाबंदी लग सकती है।
पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री शिमाला प्रसाद ने जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में पूरे जिले में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डेय के नेतृत्व में जिले एवं शहर में अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। इसी तारतम्य में टीम को दिनांक 15-08-2025 के अपरान्ह में महाराष्ट्र के नागपुर से कुछ आरोपियों के द्वारा नशीले पदार्थ एमडी पावडर की खेप लेकर सिवनी आने की सूचना प्राप्त होती है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी के द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर जिलास्तर पर गठित की गई टीम को साथ लेकर नागरिकों द्वारा दी गई सूचना पर कार्यवाही करने हेतु सदल बल के कस्बा में जगह जगह नाकाबंदी की गई। पुलिस को देर शाम के खैरीटेक के आगे फारेस्ट बेरियर के आसपास एक व्यक्ति अंधेरे में मोटरसाईकिल लेकर सडक किनारे खडा दिखा जिसे घेराबंदी करके पकडा गया। हमराही स्टाफ एवं साक्षियों के समक्ष संदेही का नाम पता पूछकर उसकी जामा तलाशी ली गई जिसके पास एक सफेद रंग की एयर टाईट पन्नी में पावडरनुमा पदार्थ रखा मिला, जिसके बारे में संदेही हर्षद उर्फ शनि पिता लखनलाल डहरवाल निवासी खवासा से पूछताछ पर एमडी पावडर होना बताया। संदेही हर्षद उर्फ शनि डहरवाल से उक्त एमडी पावडर के लाने के बारे में पूछा गया जो नागपुर से लाना बताया। संदेही हर्षद डहरवाल के पास से मिले एमडी पावडर की मौके पर ही विधिवत कार्यवाही कर मौके पर ही तौल पंचनामा किया गया जो संदेही के कब्जे से मिले एमडी पावडर का कुल वजन 07 ग्राम जिसकी बाजारू कीमत लगभग 70000/- रुपये (सत्तर हजार रुपये) होना पाया गया। संदेही ने पूछताछ में उक्त एमडी पावडर नागपुर के किसी आशिफ पठान से लाना बताया।
आरोपी हर्षद उर्फ शनि डहरवाल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर पुलिस टीम को नागपुर भेजा गया। सिवनी पुलिस टीम ने नागपुर जाकर थाना कपीलनगर पुलिस के सहयोग से शेंडे नगर निवासी आशिफ पिता लालखाँ पठान को गिरफ्तार कर सिवनी लाया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी आशिफ पठान ने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी आशिफ पठान के विरुद्द नागपुर शहर के लगभग 5 थानों में एमडी पावडर सहित अन्य धाराओं के लगभग आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। अब तक की पुलिस कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी – हर्षद उर्फ शनि पिता लखनलाल डहरवाल आयु 32 वर्ष निवासी खवासा थाना कुरई जिला सिवनी, आशिफ शेख उर्फ मोहम्मद गौश पिता लालखाँ पठान आयु 35 वर्ष निवासी शेंडे नगर नारी रोड टेकानाका थाना कपीलनगर नागपुर (महाराष्ट्र)।
जब्त मशरूका – 01. एक एयरटाईट पन्नी में रखा 07 ग्राम एमडी पावडर कीमती लगभग 70,000/- रुपये।, एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल कीमती 50,000/- रुपये।, एक आईफोन कीमती 50,000/- रुपये। 04. एक रेडमी कंपनी का एंड्रायड फोन कीमती 8000/- रुपये ।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी किशोर वामनकर स.उ.नि. दिनेश रघुवंशी प्र.आर. योगेश राजपूत, शेखर बघेल, अमर उड़के आरक्षक अमित रघुवंशी, सुधीर डहेरिया, दिलीप उइके, अजेन्द्र पाल एवं सिद्धार्थ दुबे का सराहनीय योगदान रहा।
नागपुर के आरोपी को गिरफ्तार कराने में पुलिस थाना कपीलनगर के सीनियर इंसपेक्टर सतीश आडे एपीआई आसमान शिंदे, पीएसआई योगेश नालटे, एएसआई राजेश शिंपी, म.प्र.आर. निक्की शुक्ला एवं प्र.आर. मुकेश हलमारे का विशेष योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

