सिवनी। ग्राम सुनवारा पास्कल स्कुल के आगे ईमली के पेड के पास आम रोड में शनिवार को हार जीत का दांव लगा रहे जुआड़ियों को धनोरा पुलिस ने धाराः- 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते नगदी 20200 रुपये 52 ताश के पत्ते, दो अधजली मोमबत्ती जप्त की।
गिरफ्तार आरोपियों में महेन्द्र उर्फ निम्मा पिता रामप्रसाद अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी सुनवारा चौकी सुनवारा थाना धनौरा जिला सिवनी, सुनील कुमार पिता गुलाब अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सुनवारा चौकी सुनवारा थाना धनौरा जिला सिवनी, राजेन्द्र पिता किशोरी कहार उम्र 28 साल निवासी सुनवारा चौकी सुनवारा थाना धनौरा, अमित पिता रामदास यादव उम्र 31 साल निवासी सुनवारा चौकी सुनवारा थाना धनौरा, नन्दकिशोर उर्फ कलुआ पिता शंभु कुशवाह उम्र 26 साल निवासी सुनवारा चौकी सुनवारा थाना धनौरा
रात में सुनवारा पास्कल स्कुल के आगे ईमली के पेड के पास आमरोड पर जब कोमेन्द्र गौतम सउनि बलीराम खरे, आर.820 केशु सरयाम, आर. 612 सत्येन्द्र प्रजापति के जुर्म जरायम पतासाजी कस्बा सुनवारा भ्रमण हेतु मोटर सायकिल से रवाना हुआ था। सुनवारा पास्कल स्कुल के आगे ईमली के पेड के पास आमरोड पर मोमबत्ती की रोशनी मे कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयो पैसो का दांव लगाकर हारजीत का खेल खेल रहे थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।