सिवनी। इन दिनों नगर के सभी 24 वार्डों में सड़क और नाली का निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते नगर के टैगोर वार्ड में रविवार को अभिषेक ग्रह निर्माण समिति कॉलोनी की कच्ची सड़क को सीमेंट कांक्रीट रोड बनाएं जाने के लिए रोड का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर वार्डवासियों की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया ने सड़क निर्माण से पहले विधिवत पूजन करते हुए टैगोर वार्ड को मॉडल वार्ड बनाए जाने की भी बात कही जिसके चलते वार्डवासियों में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर उपस्थित सदस्य गण में आलोक दुबे, राकेश पाल, नगरपालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष अमित डाली डागौर, वार्ड पार्षद साक्षी डागोरिया, अजय डागोरिया, अधिवक्ता विनोद सोनी, अशोक टेकाम, संदीप दुबे, अधिवक्ता सुरेंद्र पाण्डे श्री नामदेव व कालोनीवासी मौजूद थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।