जान जोखिम में रख उफनते नाले को किया पार

 

सिवनी। इन दोनों जिले भर में हो रही बारिश के चलते जहां किसानों में प्रसन्नता है वही नदी नाले उफान पर हैं।

जिसके चलते आवागमन बाधित भी हो रहा है और किसानों व नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में सोमवार मंगलवार व बुधवार से ही रुक-रुक कर बारिश का दौरा चल रहा है। कहीं तेज बारिश होने से नालों में अत्यधिक जल भराव की स्थिति से नाला उफान पर हैं।

वहीं बुधवार को विकासखंड केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत पांजरा, ग्राम झगरा, ग्राम ढुटेरा लोपा, ग्राम छिंदा में केवलारी जाने वाला मार्ग भारी बारिश के कारण नाला में अत्यधिक जल भराव के कारण नदी-नाला उफान पर रहे। जिसके चलते लगभग दो-तीन घंटे आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

जान जोखिम में रखकर पुल कर रहे पार – बारिश के चलते एक और जहां कृषि कार्य में जुटे किसानों का काम बढ़ जाता है इसके साथ ही त्यौहार के चलते किसने नागरिकों को गांव से शहर व शहर से गांव की ओर आना-जाना पड़ रहा है ऐसे में नाला के पूर्व आने व पुल के ऊपर से पानी बहने के बाद भी जान जोखिम में रखकर ग्रामीणों को पुल पार करने मजबूर होना पड़ रहा है गांव के राजू वर्मा, रजऊ सनोडिया ने बताया कि त्यौहार की खरीदी के लिए उन्हें मजबूरी में पल के ऊपर से बहते पानी के बीच पुल को पार करना पड़ा।

ग्रामीणों की मांग – बारिश में जिन जगहों पर पुल नहीं बना है और जिन जगहों पर पुल की ऊंचाई कम है वहां तेज बारिश में पुल डूब जाते हैं जिसके चलते आवागमन बाधित होता है। वही ग्रामवासियों में बृजमोहन तिवारी, जितेंद्र तिवारी, बाबू बघेल, राजेश बघेल, अर्जुन झारिया, ललित दुबे, शरद झारिया, श्री राम डहेरिया, आशा डेहरिया, लक्ष्मीबाई, छोटी बाई ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही ऐसे स्थान का सर्वे कर यहां ऊंचे पुल बनाए जाएं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *