कान्हीवाड़ा के कॉरपोरल जतिन  स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली (लाल किले) में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

सिवनी। ग्राम कान्हीवाड़ा के लिए यह गर्व का क्षण है कि 24 एमपी बटालियन एनसीसी कैडेट कॉर्पोरल जतिन बंदेवार ने “रील प्रतियोगिता – वॉक टू द मॉन्यूमेंट्स ऑर साइट्स ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस” में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया। यह प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का हिस्सा थी और इसे मायगवर्मेंट प्लेटफॉर्म पर 1 जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक देशभर में ऑनलाइन आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों से जोड़ना तथा डिजिटल माध्यम से देशभक्ति की भावना का प्रसार करना था। प्रतिभागियों को ऐसे स्मारकों या स्थलों पर जाकर 60 सेकंड तक की एक रचनात्मक और प्रेरणादायक रील बनाकर अपलोड करनी थी, जो भारत की स्वतंत्रता की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत करे।

कॉर्पोरल जतिन बंदेवार ने अपनी रील स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों को केंद्र में रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया। उनकी रील में न केवल ऐतिहासिक तथ्यों का समावेश था, बल्कि सिनेमेटिक प्रस्तुति, संगीत और भावनात्मक जुड़ाव ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।

जतिन की रील का चयन राष्ट्रीय स्तर की चयन समिति ने सैकड़ों प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ में किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस पास से सम्मानित किया जाएगा, जिसके तहत वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (लाल किले ) में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जबलपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रितेश बहल, 24 एमपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल थॉमस ओमेन तथा कॉलेज एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. शेखर ब्रम्हे ने जतिन को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि इससे पूरे जिले और बटालियन का गौरव बढ़ा है।

जतिन ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“यह उपलब्धि मेरे अधिकारियों के मार्गदर्शन और साथियों के निरंतर सहयोग का परिणाम है। मैं आगे भी ऐसे प्रयास करता रहूँगा जिससे हमारे जिले और देश का नाम ऊँचा हो।”

टीम एनसीसी छिंदवाड़ा ने जतिन को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि वे आने वाले समय में और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *